Tuesday, December 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशमणिकर्णिका घाट पर धधकती चिताओं के बीच नृत्य करेंगी नगर वधुएं, सैकड़ों...

मणिकर्णिका घाट पर धधकती चिताओं के बीच नृत्य करेंगी नगर वधुएं, सैकड़ों सालों से चल रही परंपरा

varanasi

वाराणसी: वासंतिक चैत्र नवरात्र के सप्तमी तिथि पर परम्परानुसार मोक्षतीर्थ मणिकर्णिकाघाट पर महाश्मशान नाथ के समक्ष नगर वधुएं मोक्ष की चाह में नृत्य पेश करेंगी। नवरात्रि की पंचमी तिथि रविवार से श्रीश्री 1008 बाबा महाश्मसान नाथ (मणिकर्णिका घाट) का त्रि-दिवसीय श्रृंगार महोत्सव रूद्राभिषेक से शुरू हुआ। महोत्सव में दूसरे दिन सोमवार को भव्य भण्डारा और रात्रि भजन जागरण कार्यक्रम होगा। तीसरे दिन मंगलवार को तांत्रिक प्रयोग के पंचमकार पूजन अभिषेक के बाद शाम को नगर वधुओं की नृत्यांजलि कार्यक्रम रात्रि पर्यंत चलता रहेगा। रविवार को ये जानकारी महाश्मशान सेवा समिति के गुलशन कपूर ने दी।

गुलशन कपूर ने बताया कि मोक्षतीर्थ पर यह परंपरा सैकड़ों वर्षों से चली आ रही है। कहा जाता है कि राजा मानसिंह ने जब महाश्मशान नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था। तब मंदिर में संगीत कार्यक्रम के लिए कोई भी तत्कालीन बड़ा कलाकार आने के लिए तैयार नहीं हुआ था। कलाकारों के न आने से राजा मानसिंह काफी दुखी हुए और यह संदेश धीरे-धीरे पूरे नगर में फैल गया। इसकी जानकारी काशी के नगरवधुओं को हुई तो उन्होंने अपना संदेश राजा मानसिंह तक भिजवाया कि यह मौका उन्हें मिलता है तो काशी की सभी नगरवधुएं अपने आराध्य संगीत के जनक नटराज महाश्मशानेश्वर को अपनी भावांजलि प्रस्तुत कर सकती हैं। यह संदेश पाकर राजा मानसिंह काफी प्रसन्न हुए और पूरे सम्मान के साथ नगरवधुओं को आमंत्रित किया और तब से यह परंपरा चली आ रही है।

ये भी पढ़ें..नशीले पदार्थों के सौदागरों पर STF का शिकंजा, 300 ग्राम हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार

गुलशन कपूर बताते है कि सैकड़ों वर्ष बीतने के बाद भी यह परंपरा जीवित है और बिना बुलाए नगरवधुएं कहीं भी रहें, चैत्र नवरात्रि की सप्तमी तिथि को काशी के मणिकर्णिका धाम स्वयं आती हैं। धधकती चिताओं के बीच नगरवधुएं बाबा के समक्ष नृत्य पेश कर अपने नारकीय जीवन से मुक्ति के लिए गुहार भी लगाती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें