Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यकरियरसीआईएससीई ने रद्द की 10वीं की परीक्षा, 12वीं के एग्जाम होंगे ऑफलाइन

सीआईएससीई ने रद्द की 10वीं की परीक्षा, 12वीं के एग्जाम होंगे ऑफलाइन

नई दिल्लीः देशभर में कोविड-19 के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि के मद्देनजर काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने संबद्ध स्कूलों में 10वीं (आईसीएसई) बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही बोर्ड ने परीक्षा को वैकल्पिक रखने संबंधी 16 अप्रैल को जारी अपनी अधिसूचना को वापस ले लिया है।

सीआईएससीई की नई अधिसूचना के अनुसार अब 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया जाएगा। विद्यार्थियों के परिणाम को ‘स्पष्ट एवं निष्पक्ष मानकों’ के आधार पर जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा। सीआईएससीई ने सभी सम्बद्ध स्कूलों के प्रमुखों को सलाह दी है कि वे 10वीं के विद्यार्थियों का 11वीं कक्षा में दाखिला देने की प्रक्रिया शुरू करें। इसके साथ ही स्कूल छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं के लिए समय-सारणी जल्द से जल्द तैयार करें। इन छात्रों के लिए आईएससी 2023 पाठ्यक्रम के अनुसार कैरिकुलम तैयारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंःयूपी सरकार का दावा, प्रदेश में नहीं है ऑक्सीजन की कमी

इसके साथ ही सीआईएससीई ने स्पष्ट किया है कि कक्षा 12 (आईएससी) के छात्रों की परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से बाद में आयोजित की जाएगी जैसा कि 16 अप्रैल की अधिसूचना में कहा गया था। इन परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा जून माह में की जाएगी। उल्लेखनीय है कि सीआईएससीई दो बोर्ड से मिलकर बना है। इसमें 10वीं कक्षा की परीक्षा आईसीएसई बोर्ड और 12वीं कक्षा की आईएससी बोर्ड के अंतर्गत होती हैं। 10वीं की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 7 जून तक चलनी थी। वहीं 12वीं की परीक्षाएं 8 अप्रैल से 18 जून तक होनी थी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें