लखनऊः काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने रविवार को कक्षा 10 और 12 के बोर्ड परिणाम घोषित कर दिया है। 12वीं में रिया अग्रवाल और 10वीं में रूशील कुमार ने टॉप किया है। सीआईएससीई बोर्ड के परिणाम में भी लड़कियों ने बाजी मारी है। 12वीं में 98.01 प्रतिशत और 10वीं में 99.21 प्रतिशत बालिकाएं उत्तीर्ण हुई हैं। वहीं 12वीं में 95.96 फीसदी और 10वीं में 98.71 फीसदी बालक पास हुए हैं। विद्यार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cisce.org, results.cisce.org पर चेक कर सकते हैं।
ICSE व ISC की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व गुरुजनों को हार्दिक बधाई!
आप सभी ‘नए उत्तर प्रदेश’ के स्वर्णिम भविष्य हैं। कठोर परिश्रम व अटूट लगन से जीवन की हर परीक्षा में ऐसे ही उत्तीर्ण होते रहें, यही कामना है।
माँ सरस्वती की कृपा सभी पर सदैव बनी…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 14, 2023
ये भी पढ़ें..रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, इस रूट पर समर स्पेशल…
मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट के जरिए लिखा कि आईसीएसई और आईएससी की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व गुरुजनों को हार्दिक बधाई! आप सभी ’नए उत्तर प्रदेश’ के स्वर्णिम भविष्य हैं। कठोर परिश्रम व अटूट लगन से जीवन की हर परीक्षा में ऐसे ही उत्तीर्ण होते रहें, यही कामना है। माँ सरस्वती की कृपा सभी पर सदैव बनी रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)