प्रदेश देश Featured क्राइम

Hyderabad: दुबई व शारजाह से आए 14 तस्कर सिगरेट व ई-सिगरेट के साथ एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

हैदराबाद : हैदराबाद में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Rajiv Gandhi International Airport) पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने पिछले एक सप्ताह के दौरान शारजाह और दुबई से आए 14 यात्रियों को पकड़ा है, जिनके पास से 50 लाख रुपये की कीमत वाली सिगरेट और ई-सिगरेट (e-cigarette) बरामद हुई है। ताजा घटना में, छह यात्रियों को शारजाह से सिगरेट और ई-सिगरेट की तस्करी करने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया है।

सीमा शुल्क अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यात्री शुक्रवार को फ्लाइट 6ई1406 से पहुंचे। इनके पास से कुल 11.66 लाख रुपये मूल्य की 22,600 सिगरेट और 940 ई-सिगरेट (e-cigarette) जब्त की गईं। हैदराबाद कस्टम ने कहा, सामान जब्त कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है। एक हफ्ते में यह तीसरा मामला है, जिसमें सीमा शुल्क अधिकारियों ने यात्रियों को सिगरेट और ई-सिगरेट (e-cigarette) की तस्करी करने की कोशिश करने के आरोप में पकड़ा है।

ये भी पढ़ें..Bihar: निजी स्कूल के हाॅस्टल में विषाक्त भोजन खाने से 17...

27 जुलाई को सीमा शुल्क अधिकारियों ने तीन यात्रियों को गिरफ्तार किया था और प्रतिबंधित सामग्री को जब्त कर लिया था। वे भी शारजाह से फ्लाइट 6ई1406 से पहुंचे थे। अधिकारियों ने बताया कि तीनों यात्रियों ने करीब 14 लाख रुपये मूल्य की 40,800 सिगरेट और 1010 ई-सिगरेट (e-cigarette) की तस्करी की कोशिश की। इससे पहले 25 जुलाई को एयरपोर्ट पर छह यात्रियों को पकड़ा गया था। वे दुबई और शारजाह से क्रमश: ईके526 और 6ई1406 फ्लाइट्स से पहुंचे थे। करीब 25 लाख रुपये की कीमत वाली सिगरेट और ई-सिगरेट जब्त की गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)