राजस्थान

CID की टीम पर ग्रामीणों ने किया जानलेवा हमला, गाड़ी को आग लगाने की कोशिश

blog_image_6636244a11b46

भरतपुर: जिले के भुसावर में शनिवार को सीआईडी स्पेशल ब्रांच की टीम को बंधक बनाकर पीटा गया। सादे लिबास में संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची टीम की गाड़ी को आरोपी के परिजनों और ग्रामीणों ने चारों तरफ से घेर लिया। फिर उन्होंने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। ग्रामीणों ने गाड़ी में आग लगाने की कोशिश की। हालात देखकर घबराई टीम ने गाड़ी भगाने की कोशिश की तो सामने खड़े लोगों ने उन्हें घेर लिया और टीम पर जानलेवा हमला कर दिया।

हिरासत में ली गई एक महिला

काफी देर तक मान-मनौव्वल के बाद मामला शांत हुआ। टीम के चार सदस्यों में से एक का सिर टूट गया और एक घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर भुसावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीआईडी टीम को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया। मामले में पुलिस ने आरोपी के घर से एक महिला को हिरासत में लिया है।

भुसावर थाना अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि भरतपुर जोन की सीआईडी स्पेशल ब्रांच एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाश में पथैना गांव गई थी। सीआईडी टीम ने मौके से संदिग्ध को पकड़ लिया था। लेकिन परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी और आरोपी को सीआईडी की गिरफ्त से छुड़ा लिया। इसके चलते आरोपी मौके से भाग गए। तभी ग्रामीणों व परिजनों ने टीम के साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि सीआईडी कर्मचारियों की मेडिकल जांच करायी गयी है।

यह भी पढ़ेंः-भाजपा का आरोप, सुनीता केजरीवाल को नई दिल्ली से उतारने का माहौल बना रही AAP

मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। सीआईडी एसबी जोन भरतपुर के इंस्पेक्टर रूप नारायण मीना के नेतृत्व में टीम आई। इसमें एक सब-इंस्पेक्टर, दो कांस्टेबल और एक ड्राइवर था। एक कांस्टेबल और ड्राइवर घायल हो गए और उनकी चिकित्सकीय जांच की गई है। हमले के बाद से आरोपी फरार हैं। हालांकि, आरोपी के परिवार के सदस्यों को हिरासत में लिया गया है।

रिपोर्ट- विनीत कुमार भरतपुर, राजस्थान

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)