क्राइम

मनीष शुक्ला हत्याकांडः शार्प शूटर को कोलकाता ले आई सीआईडी, पूछताछ जारी

कोलकाता: चुनाव से पहले उत्तर 24 परगना के बैरकपुर से भारतीय जनता पार्टी के पार्षद मनीष शुक्ला की गोली मारकर हत्या के मामले में शार्प शूटर मनीष सिंह को राज्य सीआईडी की टीम कोलकाता ले आई है। मनीष को हरियाणा से कोलकाता लाया गया है।

शुक्रवार को राज्य सीआईडी के सूत्रों ने बताया है कि उसे कोर्ट में पेश कर छह सितंबर तक के लिए सीआईडी की हिरासत में ले लिया गया है। उसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मनीष शुक्ला की हत्या क्यों की गई, कितने में सुपारी ली गई थी और कौन-कौन से लोग इसमें शामिल थे?

उल्लेखनीय है कि मनीष सिंह को गत चार अगस्त को हरियाणा में गिरफ्तार किया गया था। वह डकैती करने गया था जहां पुलिस ने उसे धर दबोचा था। राज्य पुलिस से अलर्ट मिलने के बाद हरियाणा पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया था। वह गत 30 जुलाई को हरियाणा के एक दुकान में डकैती करने गया था जहां उसे दबोचा गया था।

यह भी पढ़ेंः-यूपीः सिपाही फुटपाथ पर करवा रहा था कार्बाइन की मरम्मत, तस्वीर हुई वायरल

पिछले साल चार अक्टूबर को उत्तर 24 परगना के टीटागढ़ थाना के ठीक सामने मनीष शुक्ला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसमें इसी मनीष के शामिल होने की जानकारी सीआईडी को मिली थी। अब उससे पूछताछ की जा रही है। मामले में अभी तक कुल 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो पर करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)