चित्तौड़गढ़ः जिले के निम्बाहेड़ा नगर पालिका क्षेत्र में स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से क्लोरीन गैस लीक (Chlorine gas leak) होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। क्षेत्र में धुआं फैलने के बाद लोगों ने उल्टी और आंखों में जलन की शिकायत की और करीब 2 से 3 किलोमीटर क्षेत्र में आबादी को खाली कराया गया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उद्योगों से विशेषज्ञों को बुलाकर गैस रिसाव पर काबू पाया गया।
बस्ती में अफरा-तफरी का माहौल
लेकिन कुछ देर बाद फिर से गैस रिसाव से हड़कंप मच गया। बाद में गैस रिसाव पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया, जिससे सभी ने राहत की सांस ली। जानकारी सामने आई कि जिले के निम्बाहेड़ा नगर पालिका के कासोद क्षेत्र में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट है। यहां मंगलवार को क्लोरीन गैस लीक होने लगी। इससे चारों तरफ धुआं फैल गया। इससे कासोद और कच्ची बस्ती क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचना शुरू हो गए।
बंद कराया गया स्कूल
एहतियात के तौर पर कसोद स्थित स्कूल को बंद करा दिया गया। साथ ही छोटीसादड़ी रोड पर यातायात बाधित कर दिया गया। गैस के प्रभाव वाले क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी बाजार पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलने पर नगरपालिका चेयरमैन सुभाष शारदा, उपखंड अधिकारी विकास पंचोली व प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचा। विधायक श्रीचंद कृपलानी, पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। जिला कलक्टर आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी मौके पर पहुंचे। क्लोरीन गैस पर काबू पाने के लिए हिंदुस्तान जिंक व आसपास के सीमेंट प्लांट से विशेषज्ञ टीमें बुलाई गईं। उन्होंने दो से तीन घंटे में गैस रिसाव को बंद कराया। बताया गया कि मौके पर कार्यरत नगरपालिका के 2-3 कर्मचारियों को सुरक्षा की दृष्टि से प्रारंभिक जांच के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी तबीयत ठीक है। इधर, जानकारी मिली कि दोपहर में एक बार फिर गैस रिसाव शुरू हो गया।
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली के 8 शॉपिंग मॉल्स और कई अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
लेकिन समय रहते इस पर काबू पा लिया गया। जिला कलक्टर आलोक रंजन व पुलिस अधीक्षक निंबाहेड़ा में ही रुके और प्रभावित लोगों से बातचीत की। उनके लिए भोजन सहित अन्य व्यवस्थाएं सुचारू की जा रही हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)