Home अन्य क्राइम Chittorgarh: अपराधियों के हौसले बुलंद, SI को गोली मारकर साथियों को छुड़ा...

Chittorgarh: अपराधियों के हौसले बुलंद, SI को गोली मारकर साथियों को छुड़ा ले गए बदमाश

chittorgarh-si-shot-by-miscreants

Chittorgarh: प्रदेश के अपराधियों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं दिखाई दे रहा है। बुधवार को एक मामले में आरोपितों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर बेखौफ अपराधियों ने हमला कर दिया। इस दौरान निंबाहेड़ा सदर थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर को गोली मार दी। साथ ही पकड़े गए आरोपियों को जबरन छुड़ा कर हथियार भी लूट ले गए। फिलहाल सब इंस्पेक्टर को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

एमपी में हुआ राजस्थान पुलिस पर हमला

बता दें कि राजस्थान के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) जिले की निंबाहेड़ा सदर थाने की एक पुलिस टीम एक मामले मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में आरोपियों को गिरफ्तार करने गई थी। जिसका नेतृत्व सब इंस्पेक्टर नारूलाल कर रहे थे। रात करीब 12 बजे निम्बाहेड़ा की सदर थाना पुलिस द्वारा मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र से तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर उन्हें स्कोर्पियो से निम्बाहेड़ा ले जाया जा रहा था। इस दौरान नीमच सिटी थाना क्षेत्र के ग्राम जेतपुरा (फोरलेन) के पास पल्सर पर सवार अज्ञात दो बदमाशों ने बारह बोर बन्दूक से पुलिस टीम पर फायर कर रोक दिया।

ये भी पढ़ें..Cyclone Biporjoy: महातबाही सिर्फ 180 किमी दूर, 150 KM की रफ्तार से टकराएगा तूफान बिपरजॉय

सर्विस रिवॉल्वर छीन एसआई को मारी गोली

वहीं सदर थाने के सब इंस्पेक्टर नरूलाल की सर्विस रिवॉल्वर को छीन कर उसी से एसआई को जांघ पर गोली मार दी। इससे सब इंस्पेक्टर घायल हो गए। इस दौरान दोनों बदमाश तीनों अपराधियों को अपने साथ लेकर फरार हो गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही निंबाहेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची है।

वहीं घायल अवस्था में एसआई को नीमच लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उदयपुर रैफर किया गया है। सूचना मिलते ही निम्बाहेड़ा सदर थाना प्रभारी फूलचंद टेलर और टीम व नीमच पुलिस मौके पर पंहुची। उधर नीमच पुलिस ने फरार हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बना कर आसपास के इलाके में तलाश में जुट गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version