प्रदेश बिहार Featured राजनीति

Patna Lathicharge: BJP नेताओं पर लाठीचार्ज को Chirag ने बताया ‘शर्मनाक’, बोले-यह तानाशाही रवैया..

chirag-paswan-on-patna-lathicharge Patna Lathicharge: पटनाः बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को बीजेपी के विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की कई राजनीतिक दलों ने निंदा की है। एलजेपी (रामविलास) प्रमुख और जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने पुलिस लाठीचार्ज की निंदा करते हुए इसे तानाशाही रवैया बताया। उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं और उसके बाद कल छात्र अभ्यर्थियों, शिक्षक अभ्यर्थियों और किसान सलाहकारों पर लाठीचार्ज करना नीतीश कुमार के तानाशाही रवैये को दर्शाता है। उन्होंने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को संबोधित करते हुए कहा कि यह दुखद और बेहद शर्मनाक है कि आप उन लोगों पर लाठियां बरसाते हैं जो अपना हक मांग रहे हैं। विधायकों को सदन से बाहर निकलवाते हैं। उन्होंने कहा कि क्या आपके पास हर समस्या का समाधान सिर्फ लाठी है? यह महाजंगलराज नहीं तो और क्या है? इस बीच राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख और पूर्व मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा कि जिस तरह बिहार पुलिस के जवानों ने विधानसभा का घेराव कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया, वह सरकार की दमनकारी नीतियों को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) के खिलाफ चार्जशीट, नई शिक्षक नियमावली और 10 लाख नौकरी देने के वादे से मुकरने के मुद्दे पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विधानसभा मार्च निकाला था। इसमें गलत क्या था? क्या विपक्ष सरकार के खिलाफ अपना विरोध नहीं जता सकता? ये भी पढ़ें..Patna Lathicharge: भाजपा नेता की मौत पर गरमाई सियासत, नड्डा से... उन्होंने कहा कि जिस तरह पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया, वह नीतीश सरकार (Nitish Gorernment) के अहंकार को दिखा रहा है। बिहार की जनता सब कुछ देख रही है, आने वाले समय में बिहार की जनता सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)