Chinese Garlic In Bihar: भारत में लहसुन की कमी के चलते नेपाल के रास्ते चाइनीज लहसुन की तस्करी तेजी से बढ़ रही है। इस अवैध कारोबार में कई छोटे-बड़े गिरोह शामिल हैं। ये गिरोह नेपाल से लहसुन की खेप भारत भेज रहे हैं। इसी बीच सशस्त्र सीमा बल (SSB) को बड़ी सफलता मिली है।
Chinese Garlic: 260 किलो चाइनजी लहसुन बरामद
सशस्त्र सीमा बल ने भारत-नेपाल सीमा पर 260 किलोग्राम चाइनीज लहसुन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।एसएसबी जवानों ने मौके से तीन साइकिलें भी बरामद की हैं। एसएसबी 56वीं बटालियन के तेलियारी बीओपी के जवानों ने यह कार्रवाई मंगलवार को मधुबनी गांव के सीमा स्तंभ संख्या 182/13 के समीप भारतीय क्षेत्र की सीमा से सटे इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर की।
ये भी पढ़ेंः- Araria News : नशीले पदार्थ के साथ पुलिस ने तस्करों पर कसा शिकंजा
Chinese Garlic: दो तस्कर गिरफ्तार
तेलियारी बीओपी के एएसआई कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एसएसबी की टीम ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार तस्करों में बथनाहा थाना क्षेत्र के अमौना गांव निवासी सिंघेश्वर दास का 26 वर्षीय पुत्र प्रदीप दास तथा बथनाहा थाना क्षेत्र के सोनापुर वार्ड संख्या 12 श्यामनगर निवासी मो जैनुल का 19 वर्षीय पुत्र मो फिरदौस शामिल है। एसएसबी ने जब्त तस्करी के सामान को फारबिसगंज कस्टम कार्यालय को सौंप दिया है।