Home दुनिया China: चीन सरकार खून की प्यासी और सत्ता के लिए भूखी, ड्रैगन...

China: चीन सरकार खून की प्यासी और सत्ता के लिए भूखी, ड्रैगन पर भड़का अमेरिका

protest-in-us-against-china

वाशिंगटनः अमेरिका और चीन के बीच रिश्ते सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब अमेरिकी संसद की विशेष समिति के अध्यक्ष व रिपब्लिकन सांसद माइक गैलागर ने चीन की सरकार को ‘खून की प्यासी’ और ‘सत्ता के लिए भूखी’ करार दिया है। उन्होंने वाशिंगटन में चीनी दूतावास के बाहर तिब्बत के समर्थन में हुई रैली में भारी संख्या में शामिल लोगों के साथ हिस्सा लिया। यह रैली चीन के शासन के खिलाफ 1959 के तिब्बत के असफल विद्रोह की याद में आयोजित हुई थी।

ये भी पढ़ें..लालू के परिवार-सहयोगियों के यहां ED की रेड- 53 लाख नकद, 1.5 kg सोने के जेवरात, 1900 विदेशी मुद्रा जब्त

अमेरिका की राजधानी में चीनी दूतावास के बाहर आयोजित रैली में तिब्बती समुदाय के सदस्यों को संबोधित करते हुए रिपब्लिकन सांसद माइक गैलागर ने कहा कि वह आजादी और संस्कृति के लिए लड़ाई में तिब्बतियों के साहस को पहचान देना चाहते हैं। उन्होंने तिब्बती लोगों को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के ‘सांस्कृतिक नरसंहार’ का पीड़ित बताया। उन्होंने कहा कि चीनी सरकार में शामिल लोग जरा भी नहीं बदले हैं। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी को अब भी खतरा बताते हुए उन्होंने उसे धोखेबाज, सत्ता के लिए भूखी और खून की प्यासी करार दिया।

गैलागर ने अपने संबोधन में चीन के ‘जासूसी गुब्बारे’ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी अमेरिकी संप्रभुता को भी कमजोर करने की कोशिश कर रही है। इसके लिए चीन के लोग जासूसी गुब्बारे से लेकर एल्गोरिद्म या फेंटानिल तक का प्रयोग कर रहे हैं, जिससे एक साल में 70,000 अमेरिकियों की मौत होती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version