Featured दुनिया

China ने जानबूझकर फैलाया था Corona Virus, Wuhan के शोधकर्ता का चौंकाने वाला खुलासा

corona-virus बीजिंगः पूरी दुनिया में कोरोना महामारी फैलाने को लेकर चीन पर कई आरोप लगते रहे हैं। अब चीन के वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (Wuhan Institute Of Virology) के एक शोधकर्ता ने दावा किया है कि चीन ने जानबूझकर कोविड-19 (Covid 19) जैसा घातक जैविक हथियार (Bioweapon) तैयार किया है। वुहान (Wuhan) के शोधकर्ता चाओ शाओ ने चीन पर लोगों को संक्रमित करने का आरोप लगाया है। एक चौंकाने वाले खुलासे में चाओ शाओ ने कहा कि उनके एक सहकर्मी शान चाओ ने उन्हें चार प्रकार के कोरोना वायरस (Corona Virus) बताए थे और उनसे यह पता लगाने के लिए परीक्षण करने के लिए कहा था कि कौन सा अधिक प्रभावी है। उनसे पूछा गया था कि कौन सा वायरस अधिक प्रजातियों को संक्रमित करने की क्षमता रखता है और इस वायरस के लिए मनुष्यों सहित अन्य प्रजातियों को संक्रमित करना कितना आसान है। ये भी पढ़ें..World Cup 2023: पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज पर मंडराया विश्व कप से... चाओ शाओ ने कोरोना वायरस (Corona Virus) को जैव हथियार (Bioweapon) बताया और बड़ा दावा किया कि 2019 में वुहान (Wuhan) में हुए मिलिट्री वर्ल्ड गेम्स के दौरान उनके कई साथी लापता हो गए थे। बाद में उनमें से एक ने कहा कि वह विभिन्न देशों के एथलीटों की जांच करने के लिए होटलों में गया था। उन्होंने कहा कि यह समझना चाहिए कि स्वास्थ्य जांच के लिए किसी वायरोलॉजिस्ट की जरूरत नहीं है। उन्हें वहां वायरस फैलाने के लिए भेजा गया था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)