छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: मिर्ची की खेती ने किसानों की जिंदगी में घोली मिठास, बढ़ी आमदनी

रायपुर : खेत में लहलहाती फसलों को देख किसानों के चेहरे पर स्वाभाविक मुस्कान आ जाती है। ग्रीष्मकाल में सिंचाई के लिए पानी मिले तो मेहनतकश किसान गर्मी के मौसम में भी खेत (farm) को हरभरा कर देते है।

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत डुमरकोना में जोकारी नाला मिट्टी बांध एवं नहर निर्माण का कार्य वर्ष 2020-21 में मनरेगा के तहत कराया गया। जिसके फलस्वरूप रबी के मौसम में 50 हेक्टेयर खेत (farm) में मिर्च की फसल लहलहा रही है। गर्मी और बरसात दोनों सीजन में साग-सब्जी की अच्छी पैदावार होने के कारण किसानों को हर साल लाखों रुपये की आमदनी से उनके जीवन में खुशहाली एवं जीवन स्तर में सुधार आने लगा है।

यह भी पढ़ेंः-ब्लैक बिकनी में पूल में एन्जॉय करती नजर आयीं प्रियंका चोपड़ा,...

जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, डुमरकोना में जोकारी नाला मिट्टी बांध एवं नहर निर्माण से ग्राम डुमरकोना के आस-पास के लगभग 200 हेक्टर कृषि भूमि की सिंचाई की सुविधा मिलने लगी है। अब यहां के किसानों को रबी एवं खरीफ दोनों फसल का लाभ मिल रहा है। इससे किसानों की आमदनी बढ़ी है। साथ ही भू-जल स्तर में भी सुधार आया है। इस क्षेत्र की भूमि मिर्ची की फसल के अनुकूल है। जोकारी नहर निर्माण से सिचाई सुविधा मिल जाने से किसानों ने 50 हेक्टर भूमि पर मिर्च की फसल लगाई थी, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ गयी है। आमदनी बढ़ने से किसानों में खुशहाली का माहौल है।

गांव के किसान भागीरथ प्रधान, सोन साय राम, रामप्रसाद यादव, राम कुमार यादव, संजय राम, लालमन मनी, बलवंत ने बताया कि गर्मी और बरसात दोनों सीजन में साग-सब्जी की अच्छी पैदावार होने के कारण किसानों को हर साल लाखों रूपए की आमदनी हो जा रही है। स्थानीय बाजारों में भी मिर्च, टमाटर, भिण्डी, लौकी, बरबटी का विक्रय करने से अच्छा खासा मुनाफा किसानों को प्राप्त हो रहा है। किसानों ने बताया कि बांध निर्माण होने से धान के रकबा में लगभग 25 हेक्टर की वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि पहले भूमि असिंचित थी। बांध निर्माण होने से पूर्ण रूप से सिंचित हो गई है। परंपरागत धान की फसल का उत्पादन भी बढ़ गया है। अब मानसूनी बारिश का इंतजार नहीं करना पड़ता है। समय पर सिंचाई हो जाती है।

राज्य सरकार की नरवा, गरवा, घुरवा और बारी योजना की सराहना पूरे देश में हो रही है। साथ किसानों के हित में लिए गए निर्णय से राज्य के युवाओं की रूचि भी खेती-किसानी के प्रति बढ़ी है। खेती-किसानी को बढ़ावा देने के लिए सिंचाई सुविधा को बेहतर बनाने के लिए भी विशेष जोर दिया जा रहा है, जिसके तहत नए नालों का निर्माण और पुराने नालों का संवर्धन भी किया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)