बाल दिवस पर बच्चों को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक

0
46

रामगढ़ः भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। बच्चों के प्रति उनका प्रेम पूरी दुनिया में विख्यात है। उनका मानना था कि अगर बच्चों को प्रोत्साहित किया जाए तो वह बड़े होकर देश का भविष्य निर्धारित करते हैं। यह बात रविवार को समाहरणालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीसी माधवी मिश्रा ने कही। उन्होंने कहा कि आज बच्चों को स्वच्छता और जिम्मेदारियों के प्रति सजग होना बेहद जरूरी है।

ये भी पढ़ें..मुसलमानों के लिए फरिश्ता है योगी आदित्यनाथः जमाल सिद्दीकी

यही वजह है कि आज के कार्यक्रम में नमामि गंगे योजना को भी शामिल किया गया है। बच्चों को यह बताया जा रहा है कि किस तरह से नदियों और जल स्रोतों को स्वच्छ रखा जाना चाहिए। ताकि मानव जाति को भारी तबाही से बचाया जा सके। जल स्रोतों को स्वच्छ रखने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस दौरान बच्चों संग उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने गुब्बारों को हवा में छोड़ते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की।कार्यक्रम के दौरान बच्चों को विभिन्न माध्यमों से स्वच्छता के महत्व एवं इस कार्य में उनकी भूमिका के प्रति जागरूक किया गया वहीं उनके मनोरंजन के लिए निशानेबाजी, गन शॉट, गिफ्ट रिंग सहित विभिन्न प्रकार के खेलों का भी आयोजन किया गया।

इस दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी वेद प्रकाश कंबोज, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन, जिला परिवहन पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता सौरभ प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुदर्शन मुर्मू, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी विधि शाखा विशाल कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार, जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मियों सहित बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)