Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशमंत्री के जिले में नदी पार कर स्कूल जाने को मजबूर नौनिहाल,...

मंत्री के जिले में नदी पार कर स्कूल जाने को मजबूर नौनिहाल, सालों से लटका पुल का निर्माण

भोपाल: अनूपपुर जिले में विकास को लेकर नेता सहित अधिकारी बड़े-बड़े दावे करते हैं। जहां के विधायक प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री हैं। वहां के बच्चेे जान हथेली पर रखकर नाव के सहारे नदी पार कर स्कूल में पहुंचते है। विकास खण्ड जैतहरी के ग्राम पंचायत कैल्होरी के ऊर्जा नगरी चचाई सरकारी स्कूल में 10 गांवों के बच्चे पढ़ने आते है। इस स्कूल तक पहुंचने के लिए बच्चों को नदी पार करनी पड़ती है। बच्चे नाव के सहारे नदी पार कर स्कूल में पहुंचते है। जान हथेली पर रखकर बच्चे नदी पार कर स्कूल पढ़ने पहुंचते है।

ये भी पढ़ें..अखिलेश की टेंशन बढ़ायेंगे शिवपाल, नया मोर्चा खड़ा करने की तैयारी

ग्राम पंचायत केल्हौरी के चचाई में शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए बकेली, पोड़ी, कोदयली, खाडा, मानपुर सहित अन्य गांव के बच्चे रोजाना 20 रुपए किराया देकर शिक्षा ग्रहण करने सोन नदी नाव से पार कर चचाई आते हैं। इस दौरान हर पल बच्चों को इस बात का डर बना रहता है कि कहीं नाव नदी न पलट जाए। जिससे उनके जान को खतरा हो। हैरत की बात यह भी है कि इस खतरे भरे राह से जाने के दौरान बच्चों को स्कूल पहुंचने में लेट हो जाता है। जिसके चलते स्कूल का मुख्यत गेट बंद हो जाता है। कई बार उन्हें बिना शिक्षा ग्रहण करें वापस लौटना पड़ता है। शासन करोड़ों रुपए खर्च कर विगत कई वर्षों से एक पुल का निर्माण कर रहा, लेकिन आज तक पुल निर्माणाधीन हैं जिससे बच्चों को जान जोखिम में डालकर शिक्षा ग्रहण करना पड़ रहा है।

एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी से बात की गई तो उनका कहना था आप के माध्यम से हमें जानकारी लगी है। बहुत ही गंभीर मामला है। हम तत्काल ही मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे और बच्चों के लिए कोई सुरक्षित व्यवस्था की जाएगी, जिससे वह सुरक्षित समय पर विद्यालय पहुंच सके।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें