प्रदेश उत्तराखंड

वात्सल्य योजना के तहत बच्चों को नहीं मिली अप्रैल-मई की राशि, मंत्री ने लिया संज्ञान

minister-rekha-arya देहरादूनः महिला कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर यमुना कॉलोनी स्थित सरकारी आवास पर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अब तक हुए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट के साथ ही भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक में विभागीय मंत्री ने अधिकारियों से मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना, पीएम केयर योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, ओपन शेल्टर होम समेत अन्य विषयों की जानकारी ली। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के लिए मार्च 2023 तक राशि जारी की जा चुकी है। अप्रैल एवं मई माह की राशि के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि इस राशि का वितरण भी शीघ्र किया जाए। उन्होंने कहा कि हमारे संस्थानों में कई विकलांग भी रहते हैं, लेकिन उनके लिए अलग से संस्थान नहीं होने के कारण उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में विकलांग व मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए अलग से संस्था गठित करने का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं। ये भी पढ़ें..एक करोड़ का नकली गुटखा बरामद, ब्रांडेड कंपनियों के पैकेट में... मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि संस्थानों में कई मेधावी बच्चे भी रह रहे हैं। ऐसे में विभाग को जल्द से जल्द प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया गया है, ताकि उन्हें तत्काल अलग से निःशुल्क शिक्षा मिल सके। साथ ही मंत्री रेखा आर्य ने नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित राज्य संचार केंद्र की बदहाल स्थिति को दूर करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि हल्द्वानी में संचार केंद्र जर्जर स्थिति में है, ऐसे में उसे तोड़कर उसके स्थान पर नया मकान बनाने की आवश्यकता है, जिसके लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर निदेशक प्रदीप रावत, मुख्य परिवीक्षा अधिकारी मोहित चौधरी, सीपीओ अंजना गुप्ता सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)