जयपुर: जागरूक ग्रामीण की शिकायत मिली तो प्रशासन ने बाल विवाह (child marriage) से कुछ घंटे पहले 15 साल की किशोरी के फेरे रुकवा दिए। कार्रवाई बुधवार को जिले की सलूंबर पंचायत समिति क्षेत्र और सराड़ा क्षेत्र के गांव में हुई जहां वर और वधु पक्ष के परिवार रस्मों की तैयारी कर रहे थे। शाम को बारात जाने वाली थी और टीम ने इन्हें पाबंद करने के साथ चेताया है कि बाल विवाह कराया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें..नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर साधा निशाना, बोले- गले लगाकर पीठ…
जानकारी के अनुसार, सराड़ा के जयसमन्द क्षेत्र के सेमाल पटवार मंडल के नईझर ग्राम पंचायत निवासी युवक की बारात सलूंबर के सराड़ी पटवार मंडल के मिनवाड़ा गांव में बुधवार शाम को जानी थी। सेमाल पटवारी कालू लाल को जानकारी मिली तो उन्होंने आरआई मावा लाल को सूचना दी। पटवारी और मय टीम ने मौके पर पहुंच कर वर पक्ष को पाबंद किया और नाबालिक वधु पक्ष के क्षेत्र के सम्बन्धित अधिकारियों को जानकारी उपलब्ध करवाई।
इस पर सराड़ी के पटवारी योगेश मेहता, आरआई शंकर लाल मीणा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ मौके पर पहुंचे और बाल विवाह अधिनियम के तहत कारवाई की। जांच में सूचना सही पाई जाने पर पटवारी ने परिवार को पाबंद किया है। दूल्हा बालिग है किन्तु दुल्हन की उम्र 15 वर्ष पाई जाने से दोनों पक्षों को पांबद किया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)