रांची: मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना (Chief Minister Medha Scholarship Scheme) के तहत छात्रवृत्ति चयन परीक्षा 18 अगस्त को होगी। यह परीक्षा जैक द्वारा ली जायेगी। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। इस परीक्षा के आधार पर राज्यभर में 5000 छात्रों का चयन किया जाएगा। इस योजना का लाभ सभी जिलों के विद्यार्थियों को मिले इसके लिए शिक्षा विभाग ने प्रत्येक जिले से 400 विद्यार्थियों का चयन करने का प्रावधान किया है।
स्कॉलरशिप के लिए एक परीक्षा (Chief Minister Medha Scholarship Scheme) आयोजित की जाएगी, जो 90 मिनट की होगी और दो खंडों में प्रश्न पूछे जाएंगे। खंड एक में 90 प्रश्न होंगे, जिसमें रीजनिंग इंग्लिश और प्रोफिशिएंसी से संबंधित प्रश्न होंगे। सेक्शन-2 में एप्टीट्यूड टेस्ट शामिल होगा। इस परीक्षा में बच्चों को 60 फीसदी अंक लाना अनिवार्य किया गया है। हालांकि, सरकार ने एससी एसटी छात्रों को राहत देते हुए 40 फीसदी अंक लाना अनिवार्य कर दिया है।
ये भी पढ़ें..रामगढ़ के बरकाकाना जंक्शन की बदलेगी तस्वीर, मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं
इस योजना के तहत 9वीं से 12वीं तक के चयनित बच्चों को एक साल में 12,000 रुपये मिलेंगे। विडंबना यह है कि झारखंड के बच्चे शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किये गये इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम का लाभ लेने से कतरा रहे हैं। शिक्षा विभाग ने इस साल की चयन परीक्षा में राज्यभर के सरकारी स्कूलों के एक लाख बच्चों के पंजीकरण का लक्ष्य रखा है, लेकिन जैक द्वारा आवेदन भरने की तिथि तीन बार बढ़ाने के बाद भी लक्ष्य के अनुरूप निबंधन नहीं हो सका। आवेदन की तिथि तीन बार बढ़ाने के बावजूद मात्र 60 हजार विद्यार्थियों का ही पंजीकरण हो सका है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)