Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसीएम योगी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी की तलाश...

सीएम योगी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी की तलाश में टीमें गठित

yogi

लखनऊ : एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस धमकी देने वाले की तलाश में दबिश दे रही है। प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र गिरी ने सोमवार को बताया कि यह मामला दो अगस्त का बताया जा रहा है। यूपी-112 मुख्यालय में ऑपरेशन कमांडर सुभाष कुमार ने की ओर इस संबंध में दी तहरीर दी।

बताया कि यूपी-112 के सोशल मीडिया के वाट्सएप नंबर पर एक नंबर से शाहिद खान नाम के युवक द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तीन दिन के अंदर बम से उड़ाने की धमकी दी गई। आपरेशन कमांडर ने इसकी जानकारी संप्रेक्षण अधिकारी अंकिता दुबे को दी। इसके बाद उच्चाधिकारियों को जानकारी देते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। धमकी के मैसेज का स्क्रीन शाट भी मुहैया कराया गया है।

ये भी पढ़ें..SSKM अस्पताल पहुंचे अणुव्रत को देख लोगों ने लगाए चोर-चोर के…

थाना प्रभारी ने बताया कि धमकी देने वाले युवक की तलाश में सर्विलांस और साइबर सेल सहित पुलिस की टीम को लगाया गया है। जल्द ही व्यक्ति की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पुलिस, प्रशासन और खुफिया विभाग भी तहकीकात में जुटी हुई हैं। उल्लेखनीय है कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी यह पहली नही है। इससे पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। हालांकि मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को और भी चाक चौबंद कर दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें