महराजगंज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को बाढ़ पीड़ितों का हाल जानेंगे। जिले के धानी बाजार में होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे तथा उनके बीच राहत सामग्री बांटेंगे।
ये भी पढ़ें..Jaunpur: 37 केंद्रों में होगी पीईटी की परीक्षा, तैयारियों को लेकर…
इस बाबत जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ तथा एडीएम डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा ने गुरुवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। ये सभी अधिकारी दिनभर कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे। इस दौरान जिला अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में होगा।
वे 10:20 बजे इस हेलीपैड पर पहुंचेंगे। 10:50 बजे वे बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनके बीच राहत सामग्री बाटेंगे। मीडिया ब्रीफिंग करने के पश्चात हेलीकॉप्टर से कैंपियरगंज होते हुए गोरखपुर चले जाएंगे। उन्होंने बताया कि बाढ़ राहत चौकी सहित वाहनों के पार्किंग के लिए व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)