मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, बुधवार को भाजपा विधायक दल को होगी बैठक

0
64

नई दिल्लीः उत्तराखंड में इन दिनों सियासी घमासान चल रहा है। राज्य में सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्या से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इसके बाद रावत देहरादून में राज्यपाल से मुलाकात के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। इसके साथ ही उत्तराखंड भाजपा प्रमुख बंषीधर भगत ने बुधवार सुबह 11 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है।

उत्तराखंड के एक अन्य भाजपा नेता ने कहा कि देहरादून में कयास लगाए जा रहे हैं कि रावत प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने इस्तीफे की घोषणा कर सकते हैं और बाद में इसे राज्यपाल को सौंप सकते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को केंद्रीय नेतृत्व के साथ उनकी बैठक के बाद ऐसा लगता है कि भाजपा नेतृत्व ने रावत को उत्तराखंड सरकार में नेतृत्व के संभावित बदलाव के बारे में सूचित किया है।

यह भी पढ़ेंःपावर क्वॉड रियर कैमरों के साथ लॉन्च हुआ Moto G30 और…

सोमवार शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा, राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने पहाड़ी राज्य के राजनीतिक विकास पर चर्चा की थी। भाजपा नेतृत्व ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और गौतम को पर्यवेक्षकों के रूप में राज्य के नेताओं से मिलने और प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए भेजा गया था। उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद 2017 में रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया था।