शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि उनकी सरकार ने पूर्व भाजपा सरकार की किसी भी योजना को बंद नहीं किया है। उन्होंने कहा कि देश के किसी पूर्व प्रधानमंत्री के नाम से शुरू की गई कोई भी योजना जारी रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि हिमकेयर और सहारा योजना का बजट भाषण में इसलिए जिक्र नहीं है क्योंकि ये योजनाएं पहले से चल रही हैं और इन्हें सरकार ने बंद नहीं किया है बल्कि इनके लिए बजट का प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान हस्तक्षेप करते हुए यह बात कही।
चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के समय जहां हर साल औसतन 400 करोड़ रुपये का ऋण लिया गया, वहीं सुक्खू सरकार इस वर्ष लगभग दस हजार करोड़ रुपये का ऋण लेगी। उन्होंने सरकार पर लोगों को ऋणों के मामले पर गुमराह करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हिमाचल में अधिकांश विकास योजनाएं केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित हैं। इसके बावजूद केंद्र के आभार के लिए एक भी शब्द नहीं है। उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष में हिमाचल को केंद्रीय योजनाओं के तहत 18130 करोड़ रुपये मिलेंगे।
ये भी पढ़ें..अडाणी मामले में जेपीसी जांच से डरी हुई है सरकार, कांग्रेस…
जयराम ठाकुर ने सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया और कहा कि संस्थान बंद करने के मामले में सरकार पर सत्ता का सुरूर नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने इस प्रथा को बंद कर दिया था लेकिन मौजूदा सरकार ने इसे फिर से शुरू कर दिया है, जो सही नहीं है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)