CM शिवराज आज सीहोर जिले के दौरे पर, 168 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे भूमि पूजन

17
ladli-behna-yojana-program-in-jabalpur

Shivraj Singh Chouhan

भोपालः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (बुधवार) सीहोर जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वो बुधनी विकासखंड के ग्राम जोनतला, नांदनेर, सियागहन एवं जैत में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 168 करोड़ रुपये से अधिक लागत के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन करेंगे। जनसम्पर्क अधिकारी देवेन्द्र ओगारे ने बताया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान नांदनेर में 127 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 7 सड़कों के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे। वहीं जोंतला गांव में 41 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से 10 सड़कें, सीमा दीवार और स्वागत द्वार बनाया जायेगा। जिसकी भूमि पूजन की जाएगी।

सीएम शिवराज के दौरे का पूरा शेड्यूल

मुख्यमंत्री चौहान बुधवार सुबह 11:25 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 11:50 बजे जैत पहुंचेंगे। यहां वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वो दोपहर 12:10 बजे जैत से प्रस्थान कर 12:20 बजे नांदनेर पहुंचेंगे। यहां वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1:50 बजे वे नांदनेर से प्रस्थान कर 2:00 बजे जोनतला पहुंचेंगे। यहां मुख्यमंत्री चौहान स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।

दोपहर 3:00 बजे सीएम जोनतला से प्रस्थान कर 3:10 बजे सियागहन पहुंचेंगे। सियागहन में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात 3:45 बजे रायसेन के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके अलावा सीएम शिवराज सिंह ने आज चार बड़ी बैठकें बुलाई है। 7:15 बजे इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग टास्क फोर्स, 7:30 बजे आईएमआर एमएमआर टास्क फोर्स, 7:45 बजे स्टेटिस्टिकल कमीशन, रात 8 बजे फूड कमीशन की बैठक होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)