मुख्यमंत्री ने कहा- चुनाव के बावजूद जारी रहेंगे विकास कार्य, अधिकारियों को लगाई फटकार

91

कोलकाता: राज्य में तीसरी बार मुख्यमंत्री का कमान संभालने के बाद ममता बनर्जी ने गुरुवार को पहली बार राज्यभर के सभी जिला अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की है। ममता ने काम में लापरवाही और देरी को लेकर अधिकारियों की फटकार लगाई है।

कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में आयोजित बैठक में ममता बनर्जी ने साफ कहा कि भले ही राज्यभर में नगरपालिका चुनाव की घोषणा हो गई है, लेकिन इसकी वजह से विकास कार्य नहीं रुकें। राज्यभर में विभिन्न परियोजनाओं पर चल रहे काम जारी रखे जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को काम में लापरवाही और देरी को लेकर भी फटकार लगाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पश्चिम बंगाल में निवेश के लिए वह लगातार कोशिश कर रही हैं। आगामी 23 फरवरी को उद्योगपतियों के साथ वह बैठक करने वाली हैं।

महत्वाकांक्षी कन्याश्री योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राजधानी कोलकाता में ही यह योजना काफी धीमी रफ्तार से चल रही है। सीमावर्ती क्षेत्रों में ट्रकों के टर्मिनल से कथित वसूली का जिक्र करते हुए ममता ने कहा कि राज्य सरकार इन टर्मिनल पर काम खुद देखेगी। उन्होंने कहा कि पेट्रोपोल, हिली, चांगड़ाबांधा, घोजाडांगा इलाके में ट्रक टर्मिनल पर प्राइवेट कर के नाम पर वसूली हो रही है। अब यहां राज्य परिवहन विभाग काम देखेगा। 7 फरवरी से राज्य सरकार इन सभी जगहों पर कर वसूली का काम देखेगी।

यह भी पढ़ेंः-नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से की लाखों की ठगी, पैसे वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी

बीरभूम जिले के बहुप्रतीक्षित देवचा पचामी कोयला खनन में जल्द काम शुरू होने का दावा करते हुए ममता ने कहा कि यहां रहने वाले लोगों के पुनर्वास का पैकेज तैयार किया गया है। यह देश का सबसे अच्छा पैकेज होगा। उन्होंने कहा कि देवचा पचामी में काम शुरू हो जाने के बाद बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा। इसके अलावा जो लोग खनन के लिए अपनी जमीन देंगे, उन्हें मुआवजे के साथ-साथ सरकारी नौकरी भी मिलेगी। ममता ने कहा कि यहां सरकारी नौकरी के लिए पांच हजार पद सृजित किए गए हैं। उस इलाके में अलग से एक पुलिस स्टेशन भी खोला जाएगा ताकि किसी भी तरह के व्यवधान को रोका जा सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)