10 जून को बहनों को मिलेगी लाड़ली बहना योजना की राशिः सीएम

0
24

ladli-behna-scheme

भोपाल:  मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना (Ladli Behna Scheme) सरकार की महात्वाकांक्षी योजना है, जिसके सफल क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री लगातार अपडेट ले रहे हैं। पात्र बहनों के खाते में योजना की राशि सफलतापूर्वक पहुंचाने व उन्हें लाभांवित करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार देर शाम वीडियो कांफ्रेंसिंग से अपने निवास कार्यालय से योजना की समीक्षा (Review via video conferencing) कर रहे थे।

समीक्षा के दौरान उन्होंने जानकारी दी कि अगले महीने से बहनों के खाते में योजना की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। उन्होंने समस्त जिलों के डीएम से हर हाल में 10 जून को बहनों के खाते में राशि ट्रांसफर करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में बैछर में महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। CM ने कहा कि झाबुआ जिले में 90% से अधिक आवेदनों में आधार लिंक एवं DBT सक्रिय खातों की कार्यवाही हो चुकी है। उन्होंने योजना की पात्र बहनों के द्वारा भेजे गए पत्रों के लिए उनका आभार जताया।

ग्राम पंचायतों में लगवाएं सूची –

CM शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि अनन्तिम सूची पोर्टल पर उपलब्ध है। ग्राम पंचायतों (Gram Panchayat ) में सूची उपलब्ध करावाई जाए। आवेदनों के संबंध में आने वाली आपत्तियों को सही से जांचे-परखें।। कोई भी पात्र बहना मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Scheme) बहनों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्हें अनावश्यक बैंक के चक्कर काटने की जरूरत न पड़े।

ये भी पढ़ें..सीएम योगी की ताबड़तोड़ जनसभाओं ने किया विपक्ष का हौसला पस्त

गेहूं खरीदी के भुगतान में न हो देरी –

वीडयो कांफ्रेंसिंग में CM ने कहा कि गेहूँ की खरीदी के बाद भुगतान में देरी न हो। पंचायतों में 25 लाख रुपये तक की राशि के कार्य पंचायतें (Gram Panchayat ) ही करेंगी। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग से 25 लाख रुपये तक के कार्य नहीं कराए जाएँ। निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों को अपनी पंचायत में कार्य करने का हक है। ब्याज माफी अभियान (Interest waiver campaign) में डिफाल्टर किसानों के आवेदन भरवाए जाएँ। कल से अभियान शुरू हो रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)