लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित प्रदेश के अन्य नेताओं ने स्वतंत्रता संग्राम के महानायक लाला लाजपत राय को उनकी जयंती पर नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, स्वदेशी व स्वराज के प्रबल समर्थक, मां भारती के अमर सपूत, ’पंजाब केसरी’ लाला लाजपत राय को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता आन्दोलन में लाला लाजपत राय के अविस्मरणीय संघर्ष व बलिदान के लिए यह राष्ट्र उनका सदैव ऋणी रहेगा। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने अपने ट्वीट में कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी ’पंजाब केसरी’ लाला लाजपत राय की जयंती पर कोटिशः नमन। देश की आजादी के लिए उनका त्याग व बलिदान देशवासियों को सदैव राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा देता है।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लाला लाजपत राय के बोले वाक्यों के साथ ट्वीट किया कि ‘मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी ब्रिटिश साम्राज्य के ताबूत में एक-एक कील का काम करेगी।’ अपने प्राणों की आहुति देकर सम्पूर्ण भारत में राष्ट्रवाद की भावना को जागृत कर स्वतंत्रता की अलख जगाने वाले “पंजाब केसरी“ लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि आजादी के आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले ’पंजाब केसरी’ लाला लाजपत राय की जयंती पर शत्-शत् नमन। प्रदेश सरकार के अन्य मंत्रियों व नेताओं ने भी लाला लाजपत राय को जयंती पर नमन किया। कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि स्वतन्त्रता के यज्ञ में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले प्रखर राष्ट्रवादी, महान स्वतन्त्रता सेनानी ’पंजाब केसरी’ लाला लाजपत राय को जयंती पर कृतज्ञ नमन।
यह भी पढ़ें-स्वाद से भरपूर मशरूम भाजी से बेहतर कुछ और नही
मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि मां भारती की स्वतंत्रता के लिए अंग्रेजों की लाठियां खाकर अपने प्राणों की आहुति देने वाले प्रखर राष्ट्रवादी स्वतंत्रता सेनानी ‘पंजाब-केसरी’ लाला-लाजपत-राय की जयंती पर नमन। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यावद ने ट्वीट किया कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानी ‘पंजाब केसरी’ लाला लाजपत राय की जन्म जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि व नमन। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट किया कि गरम दल के प्रमुख नेता, आजीवन ब्रिटिश राजशक्ति का सामना करने वाले “पंजाब केसरी” लाला लाजपत राय की जयंती पर शत-शत नमन।