लखनऊः उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के अध्यक्ष वरिष्ठ आईएएस दीपक त्रिवेदी का गुरूवार को कोविड-19 के इलाज के दौरान एसपीजीआई में निधन हो गया। राजस्थान के भरतपुर निवासी दीपक त्रिवेदी की सेवा का कार्यकाल 30 अप्रैल को समाप्त हो रहा था। श्री त्रिवेदी का अपनी सेवानिवृत्ति के एक दिन पूर्व ही निधन हो गया। 1985 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक त्रिवेदी एक लोकप्रिय अधिकारी थे, जो अपने मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते थे।
अपने कार्यकाल में आईएएस दीपक त्रिवेदी ने उत्तर प्रदेश में विभिन्न दायित्यों का निर्वहन किया। राजस्व परिषद के अध्यक्ष के रूप में उनके कार्य की सराहना होती रही है। उनके निधन की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री योगी ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
यह भी पढ़ेंः बंगाल के आखिरी चरण में बंपर वोटिंग, देखें अब तक का…
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के तमाम नेताओं, मंत्रियों और आईएएस अधिकारियों ने भी शोक संवेदना व्यक्त किया है। बता दें कि, दीपक त्रिवेदी गोमती नगर के विशाल खंड में रहते थे और आईएएस एसोसिएशन में भी जिम्मेदार पदाधिकारी के रूप में उनकी पहचान रही। वहीं उत्तर प्रदेश के एक दर्जन से अधिक आईएएस अफसर अभी भी कोरोना वायरस की चपेट में हैं।