मुख्यमंत्री मनोहर लाल बोले- अम्बेडकर ने देश को कानून के दायरे में रखना सिखाया

0
63

चंडीगढ़ः हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने इस देश को कानून के दायरे में रहना सिखाया है। अंबेडकर की शिक्षाएं आज के दौर में बेहद प्रासंगिक हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को विधानसभा परिसर में संविधा निर्माता की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि विधानसभा सचिवालय द्वारा पिछले सत्र के दौरान यहां गीता की स्थापना की गई थी। इस सत्र के दौरान संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा की स्थापना करके सदन के भीतर आने वाले प्रत्येक जनप्रतिनिधि को यह संदेश देने का प्रयास किया है कि संविधान का पालन करते हुए जनता के हितों की रक्षा करना उसका दायित्व है। इस अवसर पर बोलते हुए हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि विधानसभा की उम्र 50 वर्ष हो चुकी है।

इस दौरान यहां के कामकाज की प्रक्रिया तथा यहां विधानसभा परिसर में बदलाव के प्रयास पहली बार हुए हैं। आने वाले समय में न केवल विधानसभा परिसर नए स्वरूप में दिखेगा बल्कि कार्यप्रणाली में भी बदलाव होगा।

यह भी पढ़ेंः-उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम होने के बावजूद सरकार सतर्क, 13 से 27 मार्च तक चलेगा फोकस टेस्टिंग अभियान

इस अवसर पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा के अलावा कई विधायक व अन्य गणमान्य मौजूद थे।