spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशमुख्यमंत्री ने दिए खेतों में जलभराव की समस्या का तुरंत समाधान करने...

मुख्यमंत्री ने दिए खेतों में जलभराव की समस्या का तुरंत समाधान करने के निर्देश

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जल भराव वाले क्षेत्रों से पानी की निकासी जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए हैं ताकि किसान समय से अगली फसल की बिजाई कर सकें।

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक में उपायुक्तों को यह कार्य तय समय सीमा में पूरा करने के लिए कहा। इसके साथ मुख्यमंत्री ने खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला एवं कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल भी बैठक में मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल निकासी के लिए आवश्यकता हो तो और पंपों की व्यवस्था करें ताकि समय से खेतों में से पानी निकाला जा सके। जल निकासी के बाद पानी ड्रेन में डालने की बजाए रिचार्जिंग के लिए इस्तेमाल किया जाए, इससे जलस्तर में भी सुधार होगा। मुख्यमंत्री ने जिला उपायुक्तों को कहा कि विभागों, निगमों, सोसाइटी एवं कमेटियों की बैठक निर्धारित समय अवधि में नियमित रूप से करें। साथ ही उन्होंने पराली जलाने की घटनाओं की फिजिकल वेरिफिकेशन करके प्रतिदिन रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल निकासी के लिए इलेक्ट्रिक पंपों का इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने इसके लिए बिजली विभाग को प्राथमिकता के आधार पर कनेक्शन देने और 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि निर्धारित समय अवधि में जल निकासी हो सके।

यह भी पढ़ेंः-9 साल के बच्चे के अपहरण और हत्या के आरोप में 2 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

मुख्यमंत्री ने बाजरे की फसल पर दी जाने वाली भावांतर योजना का लाभ छोटी जोत के किसानों को प्राथमिकता से दिए जाने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने भावांतर भरपाई की राशि जल्द से जल्द किसानों के खातों में जमा करने के निर्देश दिए। मौजूदा समय में धान की फसल के अवशेषों के प्रबंधन के लिए मुख्यमंत्री ने स्थानीय स्तर पर कमेटियां बनाने के निर्देश दिए, ताकि ये कमेटियां पराली प्रबंधन के लिए उचित व्यवस्था बना सकें। मुख्यमंत्री ने ऐसी योजना बनाने के लिए कहा जिससे किसानों को पराली की एवज में आर्थिक लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि बारिश के कारण टूटी सड़कों को रिपेयर जल्द से जल्द करें। साथ ही उन्होंने सिंघू और टिकरी बॉर्डर के आसपास की लिंक सड़कों को भी जल्द से जल्द रिपेयर करने के लिए भी कहा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें