Home अन्य CM धामी ने 153 अभ्यर्थियों को सौंपे ज्वाइनिंग लैटर, साथ ही किया...

CM धामी ने 153 अभ्यर्थियों को सौंपे ज्वाइनिंग लैटर, साथ ही किया ये ऐलान

chief-minister-dhami-handed-over-appointment-letters-to-153-candidates

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से उच्च शिक्षा एवं शहरी विकास विभाग में चयनित 153 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि नौकरी के पहले दिन से ही दृढ़ संकल्प और अनुशासन के साथ काम करें। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी अभ्यर्थी राज्य सरकार के सहयोगी के रूप में प्रदेश में अपनी सेवाएं देंगे।

सीएम ने कहा, सभी चयनित युवा अपनी मेहनत, माता-पिता, गुरुजनों और ईश्वर के आशीर्वाद से इस मुकाम तक पहुंचे हैं। जीवन के इस नए आयाम में नई शुरुआत करनी है, नौकरी के पहले दिन से ही दृढ़ संकल्प और अनुशासन के साथ काम करना है, आगे काम करने के लिए जीवन में मापदंड तय करने होंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी अपने कार्यक्षेत्र में पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि चयनित अभ्यर्थी यह सदैव ध्यान रखें कि आपके द्वारा किये गये कार्य का प्रभाव लाखों लोगों पर पड़ेगा।

जनता के विश्वास पर खरा उतरना सभी की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। आपकी लगन व मेहनत से प्रदेश विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा। राज्य सरकार की संकल्पना समृद्ध व सशक्त उत्तराखण्ड की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सबसे पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को प्रदेश में लागू किया। उच्च शिक्षा को गुणात्मक बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए अनेक कार्य कर रही है। सभी छोटे-बड़े शहरों के विकास के लिए निरन्तर कार्य चल रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में सभी शहरों के जीर्णोद्धार का कार्य भी तीव्र गति से चल रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि शहरी विकास में चयनित सभी अभ्यर्थी पूरी लगन से शहरों के विकास की परियोजनाओं को आगे बढ़ायेंगे तथा राज्य के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। अभ्यर्थियों को जनसहभागिता को प्राथमिकता देते हुए कार्य करना चाहिए, ताकि आम लोगों को योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से नए अभ्यर्थियों के आने से विभाग में नवीनता, पारदर्शिता आएगी तथा कार्यशैली में भी बदलाव आएगा।

प्रदेश में बनाए जा रहे हैं 20 मॉडल कॉलेज

मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार ने कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। प्रदेश में 20 मॉडल कॉलेज बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने देश का सबसे कठोर नकल विरोधी कानून लागू कर इस समस्या को जड़ से खत्म कर दिया है। आज मेरिट के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरेगी।

नए युवा अधिकारियों के आने से काम और आसान होगा: प्रेमचंद अग्रवाल

नगरीय विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि लोक सेवा आयोग से चयनित सभी युवा आने वाले समय में हमारे योग्य और सक्षम अधिकारी बनेंगे। आज प्रदेश में 105 निकाय हैं, सभी युवा अधिकारी नगरीय विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इन अभ्यर्थियों के आने से विभाग के काम में तेजी आएगी। प्रदेश में 9 नगर निगम, 47 नगर पालिका, 49 नगर पंचायतें हैं। इन क्षेत्रों का विकास विभाग की प्राथमिकता है। अब नए युवा अधिकारियों के आने से यह काम और आसानी से हो सकेगा।

यह भी पढ़ेंः-Budget 2024: बजट पर 20 घंटे से ज्यादा होगी चर्चा, इन सांसदों पर होगी सख्त कार्रवाई….स्पीकर ने दी चेतावनी

तीन साल में 15000 से अधिक युवाओं को मिलेगी नौकरी: धन सिंह रावत

मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में तीन साल में 15 हजार 500 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। इस साल 4000 बेसिक शिक्षक, 1600 एलटी, 882 प्रवक्ता, करीब 622 प्रधानाचार्य, 1500 बीआरपी सीआरपी, हर इंटर कॉलेज में 2500 चतुर्थ श्रेणी की नियुक्तियां होने जा रही हैं। इस तरह शिक्षा विभाग में कुल 11 हजार लोगों की नियुक्ति होगी। इसके अलावा 378 मेडिकल कॉलेजों के लिए 1500 नर्सिंग स्टाफ, 750 एएनएम, 500 सीएचओ, 500 डॉक्टर, असिस्टेंट प्रोफेसर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, हरिद्वार, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेजों के लिए 3700 पदों पर नियुक्ति होने जा रही है।आज राज्य सरकार युवाओं को रोजगार के अनेक अवसर दे रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version