Monday, March 31, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़भय से मुक्त हो रहा बस्तर, शिक्षा व रोजगार से जुड़ रहे...

भय से मुक्त हो रहा बस्तर, शिक्षा व रोजगार से जुड़ रहे लोगः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

जगदलपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विश्व आदिवासी दिवस (world tribal day) के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदिवासी समुदाय के देवी-देवताओं को नमन करते हुए विश्व के सभी आदिवासियों को शुभकामनाएं दी। बघेल ने कहा कि आज का दिन आदिवासियों को समर्पित है। दुनियाभर में आदिवासी भाई-बहन अपना दिन बड़े उत्साह से मना रहे हैं।

CM बघेल ने कहा कि बस्तर शांति का द्वीप है, शस्य श्यामला, प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण है। बस्तर में साफ दिल के लोग हैं, भोले-भाले लोग हैं, मेहनती और ईमानदार लोग हैं। पिछले कुछ वर्षों से जो भय का माहौल बना हुआ था, आज वे भय से मुक्त हो रहे हैं। आज हिंसक घटनाओं में काफी कमी आई है और जनता इसका लाभ उठा पा रही है। लोग आसानी से व्यवसाय कर रहे हैं, शिक्षा, रोजगार से जुड़ रहे हैं और अपनी संस्कृति का संरक्षण एवं प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। हमारे पुरखों ने जिस खूबसूरत बस्तर की कल्पना की थी, उसे साकार करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार दिन-रात काम कर रही है।

आदिवासी दिवस पर अवकाश देने की शुरुआत

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मुझे यह बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि हमारी सरकार ने सबसे पहले विश्व आदिवासी दिवस (world tribal day) पर शासकीय अवकाश देने की शुरुआत की है। इसके साथ ही आदिवासी परब सम्मान निधि की दूसरी किश्त के रूप में 5633 ग्राम पंचायतों को 281.65 लाख रुपये की राशि जारी की गई है. यह पहली बार है कि आदिवासियों द्वारा मनाए जाने वाले त्योहारों के लिए सम्मान निधि के रूप में 10,000 रुपये सालाना देने का निर्णय लिया गया है, ताकि हमारे आदिवासी भाई-बहन अपने त्योहारों को उत्साह के साथ मना सकें।

ये भी पढ़ें..Bhupesh Cabinet Meeting: शैक्षणिक संस्थानों में लागू होगा 58 प्रतिशत आरक्षण

उपमुख्यमंत्री ने दीं शुभकामनाएं

उपमुख्यमंत्री टी.एस. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंहदेव ने सभी को विश्व आदिवासी दिवस (world tribal day) की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से बस्तर और सरगुजा के आदिवासियों में खुशहाली और खुशहाली आयी है। लोगों को उनका अधिकार मिल रहा है. उनके आस्था स्थलों की सुरक्षा की जा रही है। भविष्य में भी आदिवासियों के हित में इसी तरह काम करते रहेंगे। कार्यक्रम को उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने भी संबोधित किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें