Film Chhava BO Collection : छत्रपति संभाजी महाराज की वीरगाथा बताने वाली ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर हर जगह रिलीज हुई। दर्शक पिछले कई दिनों से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। बहुचर्चित और बड़े बजट की फिल्म ‘छावा’ ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई कर ली थी। अब फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है।
फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
फिल्म ‘छावा’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा दिया है। ‘छावा’ ने पूरे बॉक्स ऑफिस बाजार पर कब्जा कर लिया है। फिल्म की लोकप्रियता देश में ही नहीं बल्कि विश्व भर में देखी जा रही है। छावा’ ने रिलीज के दिन 31 करोड़ रुपये की भारी कमाई की थी। इस फिल्म ने अपने पहले सप्ताह में 219 करोड़ रुपए कमाए। आठवें दिन छावा ने 23 करोड़ रुपए कमाए हैं। फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 242.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।
ये भी पढ़ेंः- Spices Exports: मसालों के निर्यात में भारत ने तोड़ा रिकॉर्ड, विदेशों में लाल मिर्च का जलवा
Film Chhava BO Collection : छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आए विक्की कौशल
फिल्म छावा में विक्की कौशल उन्होंने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है। रश्मिका मंदाना रानी येसुबाई भोसले की भूमिका निभा रही हैं। अक्षय खन्ना ने औरंगजेब की भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है।