Home छत्तीसगढ़ गोबर के पेंट से बना दी शानदार पेंटिंग, लिम्का बुक में दर्ज...

गोबर के पेंट से बना दी शानदार पेंटिंग, लिम्का बुक में दर्ज हुआ छत्तीसगढ़ का नाम

gobar-paint-limca-book-of-records-in-chhattisgarh

रायपुर : छत्तीसगढ़ के छात्रों ने कमाल कर दिखाया है। उन्होंने गोबर पेंट से पेंटिंग तैयार की, जिसे लिम्का बुक में दर्ज कर लिया गया है। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण बोर्ड द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में ईको क्लब के विद्यार्थियों ने एक घंटे में गोबर के पेंट से 3600 वर्गफीट का चित्र बनाया। जिसे ‘लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में ‘गोबर पेंट से बनी सबसे बड़ी पेंटिंग’ के तौर पर दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर ईको क्लब के छात्रों ने जीवन अभियान के तहत एक घंटे में ‘इनवेस्ट इन आवर प्लैनेट’ थीम पर यह पेंटिंग बनाई। यह पेंटिंग राजधानी रायपुर के एक मॉल में 100 से ज्यादा बच्चों ने बनाई है। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण पर दो दिवसीय जागरूकता अभियान भी चलाया गया।

ये भी पढ़ें..Monsoon 2023 : 42 डिग्री के पार पहुंचा पारा, जानें कब दस्तक देगा मानसून

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ ही वह राज्य है जो गाय के गोबर से अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और पुरातन संस्कृति को जगाने के लिए गोबर खरीदने का अभियान चला रहा है। सरकार के इन प्रयासों का नतीजा यह हुआ है कि एक ओर जहां गाय के गोबर से पेंट बनाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर गोबर से उत्पाद बनाए जा रहे हैं. अब लोग गाय के गोबर से पेंटिंग भी कर रहे हैं। यह मामला भी सामने आया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version