धमतरी: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक (Chhattisgarhiya Olympics 2023) को लेकर शहर और गांव के खिलाड़ियों में उत्साह है। 17 जुलाई से शुरू होने वाली इस खेल प्रतियोगिता में भाग लेने और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए ग्रामीण खिलाड़ियों ने गांवों में तैयारी शुरू कर दी है. पिछले कुछ दिनों से ग्रामीण युवा गांव के मैदानों पर कबड्डी, खो-खो और रस्साकशी का अभ्यास करते नजर आ रहे हैं, ताकि राज्य प्रतियोगिता जीत सके।
शहर से लगे ग्राम पंचायत लोहरसी, मुजगहन, रत्नाबांधा, पोटियाडीह, भनपुरी, खपरी, शंकरदाह, बेंद्रनवागांव, सोरम, भटगांव सहित अन्य गांवों के खिलाड़ियों में छत्तीसगढ़ी ओलंपिक को लेकर काफी उत्साह है। सुबह-शाम खेल से जुड़े युवक-युवतियां, महिलाएं-पुरुष मैदानों व घरों के आसपास खाली पड़े स्थानों पर कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, गोला फेंक, बांटी-भंवरा समेत कई खेलों का अभ्यास करते नजर आते हैं। वहीं पड़ोसी बालोद जिले के पेरपार गांव पेंडरवानी के खिलाड़ी भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक (Chhattisgarhiya Olympics 2023) की तैयारी कर रहे हैं, ताकि उन्हें भी बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिल सके।
ये भी पढ़ें..Hareli Tihar 2023: कल मनाया जाएगा पर्व, इन दो खेलों को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में…
4 सितम्बर तक चलेगी प्रतियोगिता
अंचल में खेलों की शुरूआत 17 जुलाई हरेली पर्व के दिन से हो रही है, जो 4 सितम्बर तक चलेगा। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जिले में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक (Chhattisgarhiya Olympics 2023) की शुरूआत ग्राम भोयना से की जा रही है। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक की नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोक्तिमा यादव ने बताया कि 17 जुलाई को हरेली त्यौहार के अवसर पर जिले के ग्राम पंचायत भोयना स्थित शासकीय हाई स्कूल परिसर में “छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक” कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
यह है पूरा शेड्यूल
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक-धरसींवा अनिता शर्मा होंगी। शासन के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ ओलंपिक कार्यक्रम में पिथुल, कबडडी, रस्सा कस्सी, बंटी, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भौंरा और रस्सी कूद ग्रामीणों का मुख्य आकर्षण होंगे। यह आयोजन 17 जुलाई से 22 जुलाई तक राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर होगा, 26 जुलाई से 31 जुलाई तक जोन स्तर पर (आठ क्लब एक जोन होंगे), 7 अगस्त से 21 अगस्त तक ब्लॉक, शहरी क्लस्टर स्तर पर, 25 अगस्त से 4 सितंबर तक जिला स्तर पर। इसमें महिला एवं पुरुष वर्ग में 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के प्रतिभागी शामिल होंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)