रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़िया ओलंपिक (Chhattisgarhiya Olympics) की विकासखंड, शहरी क्लस्टर और जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं की तारीखों में आंशिक संशोधन किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब विकासखंड, शहरी संकुल स्तरीय प्रतियोगिताएं 18 से 23 अगस्त तक तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 27 अगस्त से 04 सितम्बर 2023 तक आयोजित की जायेंगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 04 अगस्त को दुर्ग जिले में आयोजित युवाओं से मुलाकात कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़िया ओलंपिक (Chhattisgarhiya Olympics) की तारीखों में आंशिक संशोधन के निर्देश खेल विभाग को दिये थे, जिसके परिपालन में संशोधित कार्यक्रम किया गया है। रविवार देर शाम जारी किया गया। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक (Chhattisgarhiya Olympics) के आयोजन में संभागीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं की तिथियाँ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी। मंडल स्तरीय आयोजन 10 सितंबर से 20 सितंबर तक होंगे।
यह भी पढ़ेंः-Eye Flu: स्कूलों में तेजी से फैल रहा आई फ्लू, डीईओ ने जारी किए…
राज्य स्तरीय आयोजन 25 से 27 सितम्बर तक रायपुर में होंगे। ज्ञात हो कि वर्ष 2022-23 में प्रथम छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक (Chhattisgarhiya Olympics) में प्रदेश से 25 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था। वर्ष 2023-24 में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन का यह लगातार दूसरा वर्ष है। इसमें राज्य के 30 लाख से अधिक खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)