प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

Chhattisgarh Weather: राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश, इन जिलों में अलर्ट

rain-in-chhattisgarh रायपुर: छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर समेत कई जगहों पर पिछले 14 घंटों से लगातार बारिश (Chhattisgarh Weather) हो रही है। कल रात से रायगढ़, कोरबा और सरगुजा में कई जगहों पर भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने कोरिया, सूरजपुर और पेंड्रा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट यानी भारी बारिश और बिलासपुर, कोरबा और मुंगेली जिले के लिए मध्यम से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर के कई मोहल्ले और निचली बस्तियों में पानी भर गया है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में कल से लगातार बारिश (Chhattisgarh Weather) हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आज फिर से मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा। प्रदेश के सभी संभागों में लगातार बारिश होगी। बारिश के कारण खेतों में पानी भरने से खेत लबालब हो गए हैं तो नदियां उफान पर आ गई हैं। भारी बारिश (Chhattisgarh Weather) के कारण जिले में बांध का जलस्तर बढ़ गया है। कई इलाकों में पानी पुल के ऊपर से बह रहा है, जिससे कई इलाकों के गांवों का संपर्क टूट गया है. कल रात से रायगढ़, कोरबा और सरगुजा में कई जगहों पर भारी बारिश हुई है। वहीं रायपुर में बुधवार को पूरे दिन और रात रुक-रुक कर बारिश होती रही। ये भी पढ़ें..छत्तीसगढ़ में अब तक औसत रहा मानसून, इस जिले में सबसे ज्यादा हुई बरसात मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार शाम तक बलरामपुर में 180 मिमी, सूरजपुर में 88.8 मिमी, सरगुजा में 90, महासमुंद में 88, कोरिया में 66.2 और रायपुर में 66.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि गंगीय पश्चिम बंगाल के ऊपर एक गहरा दबाव का क्षेत्र गंगीय पश्चिम बंगाल और पुरुलिया के पास सटे झारखंड के ऊपर 19 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है। यह उत्तर-उत्तरपूर्व दिशा में जमशेदपुर से 100 किमी दूर और पूर्व दिशा में रांची से 100 किमी दूर है। इसके प्रभाव से कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है और उत्तरी छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)