Sunday, December 1, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़CG Weather: मानसून की विदाई से पहले जमकर होगी बारिश, ऐसा रहेगा...

CG Weather: मानसून की विदाई से पहले जमकर होगी बारिश, ऐसा रहेगा मौसम

rain-weather-update

रायपुर: मानसून की विदाई से पहले छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश (rain Alert in CG) होगी। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश व बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि रविवार शाम तक छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश (rain Alert in CG) हो सकती है।

मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटे के लिए जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि इस दौरान आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। शाम या रात में एक-दो बार गरज-चमक के साथ बारिश (rain Alert in CG) होने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने राज्य के पांच जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। रायगढ़, जशपुर, कोरबा, सरगुजा, बलरामपुर में भारी बारिश की संभावना है।

ये भी पढ़ें..Jharkhand weather: झारखंड में पांच दिन जमकर होगी बारिश, इन जिलों में अलर्ट

छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटों के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। शाम या रात में एक-दो बार गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। अगले 72 घंटों के मौसम की बात करें तो मौसम साफ रहेगा। हालांकि, शाम या रात में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें