प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

CG News: छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय, 24 घंटों में इन जिलों में होगी भारी बारिश

chhattisgarh-monsoon-heavy-rain-imd-forecast रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून (Chhattisgarh Monsoon) सक्रिय हो गया है। पिछले दो दिनों से राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। वहीं, 18 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बनने से पूरे प्रदेश में मानसून (Chhattisgarh Monsoon) की हलचल बढ़ जाएगी। अगले 3 से 4 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अधिकारी एचपी चंद्रा के मुताबिक कम दबाव का क्षेत्र उड़ीसा और इससे सटे गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड के ऊपर स्थित है। इसके साथ एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण है जो 5.8 किमी की ऊंचाई तक फैला हुआ है। वर्तमान में, उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे ओडिशा-गंगीय पश्चिम बंगाल तट पर एक चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव में, उत्तरी ओडिशा, झारखंड और पर कम से मध्यम वर्षा हो रही है। आसपास के इलाकों पर दबाव का क्षेत्र बन रहा है। जिसके अगले दो दिनों में झारखंड और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Monsoon) होते हुए आगे बढ़ने की संभावना है। ये भी पढ़ें..मंत्री बनने के बाद कांकेर पहुंचे मोहन मरकाम, बोले- पार्टी के मिशन को करेंगे...

इन जिलों में येलो अलर्ट

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Monsoon) में आज भी भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर राज्य के विभिन्न जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया है। सरगुजा, जशपुर, कोरिया, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, जांजगीर, दुर्ग, बेमेतरा और कबीरधाम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। वहीं सूरजपुर, बलरामपुर, कोरबा, रायपुर, बलौदा बाजार, दंतेवाड़ा और सुकमा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जगहों पर भारी बारिश संभव है।

मौसम विभाग ने जताई ये संभावना 

मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि अगले 3 से 4 दिनों तक यही स्थिति रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले तीस साल की तुलना में रायपुर शहर का औसत अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम है। वहीं बिलासपुर और राजनांदगांव का न्यूनतम तापमान औसत से तीन डिग्री सेल्सियस कम है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)