बीजापुरः जिले के भोपालपटनम थाना क्षेत्र अंतर्गत बारेगुड़ा गांव में खेत में बैल घुसने को लेकर दो लोगों के बीच हुए मामूली विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत ने बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान झगड़ा हो गया, जिसके बाद आरोपी नरेंद्र कवती ने चार ग्रामीणों पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में नैतिक बनैया की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए, सभी घायल बनैया परिवार के हैं, जिनका इलाज भोपालपटनम के अस्पताल में चल रहा है।
मामूली से विवाद को लेकर बुलाई गई थी पंचायत
पंचायत की बैठक के दौरान मामूली झगड़े को लेकर हत्या जैसी घटना घटी, पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार मोरला बनैया का बैल नरेंद्र कवती के खेत में घुसकर उत्पात मचाता था और फसल को नष्ट कर देता था। इसी मामले को लेकर रविवार को पंचायत की बैठक बुलाई गई थी, इस बैठक में सभी मौजूद थे। पंचायत की बैठक में नरेंद्र कवती के परिवार और मोरला बनैया के परिवार के लोग भी मौजूद थे। बैठक शुरू होते ही दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद नरेंद्र कवती ने बनैया परिवार के चार लोगों पर हमला कर दिया। दिनदहाड़े हुए इस हमले में मोरला बनैया की देर रात अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि बनैया परिवार के तीन लोग इस घटना में घायल हो गए।
हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस
ग्राम पटेल अरुण कवती ने बताया कि मोरला बनैया का बैल अक्सर नरेंद्र कवती के खेत में घुस जाता था, जिसके चलते विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में कोटवार, पटेल और महिला सरपंच मौजूद थे, इनकी मौजूदगी में नरेंद्र कवती ने मोरला बनैया और उसके परिवार पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें मोरला बनैया की मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः-UP: मुस्लिम प्रधानाध्यापक ने हिंदू बच्चे को खिलाया मांस, भयंकर हंगामे के बाद निलंबित
भोपालपट्टनम थाना प्रभारी जीवन कुमार जांगड़े ने बताया कि बारेगुड़ा हत्याकांड की जांच की जा रही है, हत्या के आरोपी नरेंद्र कवती को गिरफ्तार कर लिया गया है। आज सोमवार की सुबह मोरला बनैया के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)