Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh: साइंस काॅलेज मैदान में विष्णुदेव साय लेंगे शपथ, समारोह की तैयारियां...

Chhattisgarh: साइंस काॅलेज मैदान में विष्णुदेव साय लेंगे शपथ, समारोह की तैयारियां तेज

cg-new-cm-vishnu-deo-sai

रायपुर (Chhattisgarh): बीजेपी ने विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाया है। राज्य में दो उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा के नाम पर चर्चा हुई है, साथ ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह हो सकते हैं।

सोमवार को बीजेपी मीडिया विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में तय किया गया है। देर रात विधायक, भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा, ओपी चौधरी, विधायक सुशांत शुक्ला, भूपेन्द्र सवन्नी तैयारियों का जायजा लेने साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के फाइनल होने का इंतजार है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आएंगे। पीएमओ से हरी झंडी मिलते ही शपथ ग्रहण की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh New CM: विष्णुदेव साय का बड़ा ऐलान, किसानों को मिलेगा दो साल का बकाया बोनस

सूत्रों की मानें तो शपथ ग्रहण समारोह के लिए 12 और 13 दिसंबर की तारीख तय की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को पीएमओ से हरी झंडी मिलते ही शपथ ग्रहण समारोह की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी। बीजेपी के मीडिया सह-प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का कार्यक्रम तय होते ही शपथ ग्रहण की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी। हमारी तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें