Thursday, January 2, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमChhattisgarh: नशे के लिए पैसे न देने पर मां की हत्या, बेटा...

Chhattisgarh: नशे के लिए पैसे न देने पर मां की हत्या, बेटा गिरफ्तार

रायपुर (Chhattisgarh): रायपुर में महिला टीचर की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार तड़के पुलिस ने उसे रायपुर रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया। आरोपी दूसरे शहर भागने की फिराक में था। आरोपी बेटे ने पहले अपनी मां का सिर जमीन पर पटका और फिर स्टील के गिलास से उसका चेहरा गोद दिया।

डीडी नगर थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के बी ब्लॉक निवासी पी नीता राव (51) का शव सोमवार देर शाम उनके घर में मिला। पुलिस को मौके पर शव के आसपास खून बिखरा हुआ मिला। घर के बाथरूम में आरोपी के पैरों के निशान और खून से सनी बनियान मिली। मां का सिर फर्श पर पटकने के बाद उनका चेहरा स्टील के गिलास से गोद दिया गया था।

यह भी पढ़ें-Chhattisgarh में बढ़ी कोरोना वायरस की रफ्तार, 24 घंटे में मिले 27 नए मरीज

पैसों को लेकर हुआ विवाद

पूछताछ में नागेश ने बताया कि उसका अपनी मां से पैसों को लेकर विवाद हो गया था। वह नशे के लिए पैसे मांग रहा था, लेकिन मां ने देने से इनकार कर दिया। इस पर आरोपी ने गुस्से में आकर मां का मोबाइल फोन तोड़ दिया और फर्श पर सिर पटक-पटक कर उनकी जान ले ली। आरोपी ने पुलिस को बताया कि इसके बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ। वह रसोई से स्टील का गिलास लाया और उससे अपनी मां के चेहरे पर कई वार किए।

निजी स्कूल में शिक्षिका थीं नीता

हत्या के बाद वह बाथरूम में नहाया और खुद को साफ किया, ताकि बाहर किसी को शक न हो। इसके बाद वह अपनी मां के पर्स में रखे गहने और पैसे लेकर भाग गया। पुलिस ने बताया कि पी. नीता राव एक निजी स्कूल में शिक्षिका थीं। वह कुछ महीनों तक अपने बेटे और बेटी के साथ घर में रही। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान उनकी बेटी ऑफिस के काम से शहर से बाहर गई थी। घर में केवल नीता और उसका बेटा पी. नागेश राव उर्फ अंकुर ही मौजूद थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें