Chhattisgarh: बिलासपुर के कोनी थाना अंतर्गत लोफंदी में जहरीली महुआ शराब पीने से सात लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है। वहीं चार लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है। इस बीच, मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने छह सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है, जो घटनास्थल पर जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने शनिवार को मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया के संयोजकत्व में टीम गठित कर जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
Chhattisgarh: कांग्रेस की कमेटी कौन होगा शामिल
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की इस जांच कमेटी में मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, डीसीसी ग्रामीण विजय केशरवानी, बिल्हा के पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, तखतपुर की पूर्व विधायक रश्मि सिंह और बेलतरा के पूर्व विधायक प्रत्याशी राजेंद्र डब्बू साहू को शामिल किया गया है। पार्टी ने इस कमेटी को जल्द से जल्द मौके पर जाकर जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी में महुआ शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई। चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इनका इलाज बिलासपुर सिम्स में चल रहा है। मृतकों में क्षेत्र के सरपंच का भाई भी शामिल है।
Chhattisgarh: अधिकारियों ने कहा- पोस्टमार्टम के बाद साफ होगी वजह
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को संदेह है कि इन लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। उन्होंने कहा कि हालांकि मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा। बताया गया है कि पहले बुधवार को एक व्यक्ति की मौत हुई। फिर दो लोगों की मौत हो गई। परिजनों ने बीमारी से मौत समझकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया। शुक्रवार की रात एक साथ चार लोगों की मौत से हड़कंप मच गया। लोगों में कानाफूसी शुरू हो गई। फिर यह बात सामने आई कि लोग कई दिनों से महुआ शराब का सेवन कर रहे थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)