Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh: सत्र के आखिरी दिन द्वितीय अनुपूरक बजट पास, सीएम बोले- वादे...

Chhattisgarh: सत्र के आखिरी दिन द्वितीय अनुपूरक बजट पास, सीएम बोले- वादे पूरा करने की शुरुआत

रायपुर (Chhattisgarh): छत्तीसगढ़ विधानसभा में गुरुवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 12,992 करोड़ 70 लाख 98 हजार 800 रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट ध्वनिमत से पारित हो गया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सदन में चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि हम अपने घोषणा पत्र में जनता से किये गये वादों को इस अनुपूरक बजट के माध्यम से पूरा करने की शुरुआत करने जा रहे हैं। विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया है और मुझे छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने का मौका दिया है. मुझे मुख्यमंत्री पद की शपथ लिये कुछ ही घंटे हुए थे, लेकिन हमने प्रधानमंत्री की गारंटी का क्रियान्वयन शुरू करने में एक पल की भी देरी नहीं की।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: किसानों से 21 क्विंटल धान खरीदेगी सरकार, केंद्रों में मिलेगी बेहतर व्यवस्था

पिछली सरकार ने लिया था भारी कर्ज 

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि पिछली सरकार ने 1 लाख 21 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट पेश किया था, योजनाओं की बड़ी-बड़ी बातें की गईं, लेकिन सरकार ने राजस्व प्राप्तियों के लिए ठोस प्रयास नहीं किए। नतीजा यह हुआ कि पिछले पांच साल में पिछली सरकार ने खर्च चलाने के लिए भारी कर्ज लिया। 15 साल के शासन के बाद वर्ष 2018 में जब हमने खजाना सौंपा तो राज्य पर कुल 41 हजार 695 करोड़ रुपये का कर्ज था। महज पांच साल की अवधि में कर्ज की यह रकम बढ़कर 91,533 करोड़ रुपये हो गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया है और मुझे छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने का मौका दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें