Saturday, March 29, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Ayushman Bharat Yojana: छत्तीसगढ़ को मिले तीन राष्ट्रीय पुरस्कार, CM ने दी...

Ayushman Bharat Yojana: छत्तीसगढ़ को मिले तीन राष्ट्रीय पुरस्कार, CM ने दी बधाई

cg-national-awards

रायपुर: आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ को तीन राष्ट्रीय पुरस्कार (Chhattisgarh gets three national awards) मिले हैं। बड़े राज्यों की श्रेणी में छत्तीसगढ़ को ये तीन राष्ट्रीय पुरस्कार आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के तहत सेवाएं प्रदान करने में लैंगिक समानता सुनिश्चित करने, राज्य को आवंटित राशि का शत-प्रतिशत उपयोग करने और राज्य के 90 प्रतिशत से अधिक परिवारों में कम से कम एक आयुष्मान कार्ड की उपलब्धता के लिए मिले हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए प्रदेश के अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में आम जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं तक आसानी से पहुंच उपलब्ध कराने के लिए राज्य में कई अभिनव योजनाएं लागू की गई हैं, जिनकी सराहना राष्ट्रीय स्तर पर हुई है। मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना के माध्यम से राज्य के सुदूर वन क्षेत्रों में लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो गई हैं। इसके माध्यम से अब तक एक करोड़ 40 लाख से अधिक लोगों को स्वास्थ्य जांच और इलाज के साथ-साथ मुफ्त दवाएं भी दी जा चुकी हैं। प्रदेश में चलित चिकित्सा इकाइयों के 1814 हाट-बाजारों में डॉक्टरों की टीमें जरूरतमंद ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच और उपचार के लिए नियमित रूप से पहुंच रही हैं।

छत्तीसगढ़ एकमात्र राज्य है जहां मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए अधिकतम 25 लाख रुपये की सहायता दी जा रही है। श्री धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के माध्यम से राज्य के लोगों को एमआरपी पर 50 से 72 प्रतिशत की छूट पर गुणवत्तापूर्ण दवाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस योजना के चलते लोगों को अब तक दवाओं की खरीद पर 129 करोड़ रुपये की छूट मिल चुकी है।

5233 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर संचालित

डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत 64 लाख से अधिक बीपीएल राशनकार्डधारी परिवारों को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक तथा अन्य कार्डधारी परिवारों को 50 हजार रूपये तक के इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। प्रदेश के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रों का उन्नयन कर 5233 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर संचालित किये जा रहे हैं, जहां मरीजों को 12 प्रकार की प्राथमिक सेवाएं निःशुल्क प्रदान की जा रही हैं। टेलीमेडिसिन ई-संजीवनी सेवाएँ 4 हजार से अधिक स्वास्थ्य एवं आरोग्य केन्द्रों में संचालित हैं। जिला अस्पतालों में मरीजों को निःशुल्क डायलिसिस सेवाएँ उपलब्ध करायी जा रही हैं।

ये भी पढ़ें..लोगों में भाजपा को लेकर जगी उम्मीद, चुनाव में दिखेगा असरःमनसुख मंडाविया

उल्लेखनीय है कि नई दिल्ली में आयोजित आरोग्य मंथन-2023 कार्यक्रम में निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएँ एवं राज्य नोडल एजेंसी के सीईओ जय प्रकाश मौर्य ने ये पुरस्कार ग्रहण किए। कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने आयुष्मान भारत योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्यों को सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्य नोडल एजेंसी के उप निदेशक डॉ. खेमराज सोनवानी और एजेंसी के अधिकारियों सहित एम्स रायपुर के डीन डॉ. ए.सी. अग्रवाल एवं वरिष्ठ चिकित्सक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में एम्स रायपुर को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत डिजिटल कार्ड और डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड के माध्यम से मरीजों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए भी सम्मानित किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें