Monday, March 17, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh पुलिस को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए होगा...

Chhattisgarh पुलिस को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए होगा ये नियम

रायपुर (Chhattisgarh): मैदानी इलाकों में पदस्थ आरक्षक से लेकर निरीक्षक स्तर तक के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को एक दिन का साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा। शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ से जारी परिपत्र के अनुसार, पुलिस थाने और जिले में तैनात छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस बल की कंपनियों में तैनात पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने की प्रक्रिया तय की गई है।

थाने में तैनात कर्मियों के लिए शुरुआत में सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर स्तर तक के अधिकारियों/कर्मचारियों को एक दिन का साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा। नक्सल प्रभावित एवं दुर्गम क्षेत्रों में पदस्थ जिला पुलिस बल के अधिकारियों/कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश के स्थान पर 3 माह में एक बार 8 दिन का अवकाश दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: CG Weather: बारिश से बढ़ी ठंड, कई जिलों में शीतलहरी से कांप रहे लोग

अपने जिले के कार्मिकों का रोस्टर तैयार करेंगे एसपी

थाने में तैनात जवानों को रात की ड्यूटी करने के बाद सप्ताह में एक बार पूरे 24 घंटे की छुट्टी दी जाएगी। यानी अगर कोई पुलिसकर्मी रात की ड्यूटी करके जाता है तो उसे उस दिन और अगले दिन सुबह की गिनती तक हाजिरी से छूट मिलेगी। यह साप्ताहिक अवकाश रात की ड्यूटी के बाद शुरू होगा और अगले दिन की सुबह गिनती/रोलकॉल तक चलेगा। प्रत्येक पुलिस अधीक्षक अपने-अपने जिले के पुलिस थाने एवं चौकियों में तैनात कार्मिकों का रोस्टर इस प्रकार तैयार करेंगे कि प्रत्येक पुलिसकर्मी को पता रहे कि किस दिन उसका साप्ताहिक अवकाश रहेगा। अर्थात यदि मंगलवार को छुट्टी दी गई है तो उसे अगले प्रत्येक मंगलवार को साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा।

अवकाश निरस्त होने पर उसी महीने मिलेगी छुट्टी

यदि किसी कारणवश जैसे वी.वी.आई.पी. एवं कानून व्यवस्था की संगीन स्थिति के कारण यदि प्रत्येक कर्मचारी को साप्ताहिक अवकाश नहीं दिया जाता है तो उसे अधिकतम एक दिन की सीमा में जमा किया जायेगा तथा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि उसे यथासम्भव यह सुविधा उसी माह में उपलब्ध करायी जाये। नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा कारणों से ये छुट्टियां रद्द की जा सकती हैं। उपरोक्त परिस्थितियों में इकाई प्रमुख का निर्णय अंतिम होगा। छुट्टी रद्द करने की अनुमति केवल संबंधित पुलिस अधीक्षक द्वारा दी जाएगी और इसकी सूचना संबंधित पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस महानिरीक्षक रेंज को दी जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें