नेशनल साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता में Chhattisgarh के खिलाड़ियों ने जीते रजत व कांस्य पदक

5

रायपुर (Chhattisgarh): बिहार की राजधानी पटना में आयोजित 41वीं जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ बालक वर्ग के ग्रैंड फाइनल में छत्तीसगढ़ की टीम उपविजेता रही। छत्तीसगढ़ का मुकाबला राजस्थान से हुआ और राज्य की टीम को रजत पदक मिला। बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ की टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

बालक वर्ग में छत्तीसगढ़ की टीम ने पहले सुपर-8 के तीनों मुकाबलों में चंडीगढ़ को 11-0 से हराया, फिर पंजाब को 10-2 से हराया और आखिरी मैच में केरल को 4-0 से हराकर अपने पूल में टॉप पर रही। ब्रिज टॉपर मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने आंध्र प्रदेश को 5-3 से हराकर ग्रैंड फाइनल में प्रवेश किया।

यह भी पढ़ेंः-आज Chhattisgarh में PM रखेंगे अमृत भारत स्टेशन की आधारशिला, 41 हजार करोड़ की देंगे सौगात

फाइनल में केरल से हुआ मुकाबला

इसी तरह बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ की टीम ने पहले सुपर-8 मैच में मध्य प्रदेश को 1-0 से हराया और दूसरे मैच में केरल को 2-1 से हराया और आखिरी मैच में आंध्र प्रदेश से 3-2 से बराबरी पर रही, जिसके बाद तेलंगाना के खिलाफ पहले फाइनल मैच में स्कोर 3-4 था। छत्तीसगढ़ को महामुकाबले में पहुंचने के लिए अब एक मैच और बाकी था। इस मुकाबले में राज्य की टीम का सामना केरल से हुआ और उसे कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। बीजापुर जिले से बालक वर्ग में राकेश कार्ति और सुशील कुड़ियम जबकि बालिका वर्ग में रेणुका तेलम, चंद्रकला तेलम और विमल तेलम छत्तीसगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यह जानकारी अकादमी के मुख्य कोच सोपान कर्णेवार ने दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)