Wednesday, October 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh: भामरागढ़ मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान, दर्ज थे...

Chhattisgarh: भामरागढ़ मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान, दर्ज थे कई मामले

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के भामरागढ़ तालुका में सोमवार 21 अक्टूबर को हुई मुठभेड़ में महाराष्ट्र पुलिस ने 38 लाख रुपये के इनामी पांच नक्सलियों को मार गिराया। इनमें से चार नक्सली देवे उर्फ ​​रीता, बसंत, सुखमती और डीवीसीएम कंपनी नंबर 10 की महिला नक्सली जया उर्फ ​​भूरी पाढ़ा की पहचान छत्तीसगढ़ निवासी के रूप में हुई है।

परिजनों का किया जा रहा इंतजार

उसके खिलाफ 16 लाख रुपये का इनाम भी घोषित था। मारे गए सभी नक्सलियों के शव गढ़चिरौली के पुलिस मुख्यालय लाए गए हैं और उनके परिजनों का इंतजार किया जा रहा है। गढ़चिरौली एसपी यतिन देशमुख द्वारा जारी सूचना के अनुसार कांकेर जिले के उलिया पखांजूर निवासी डीवीसीएम कंपनी नंबर 10 की महिला नक्सली जया उर्फ ​​भूरी पाढ़ा के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार ने 16 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। दलम सदस्य नक्सली देवे उर्फ ​​रीता, बसंत और सुखमती तीनों ही छत्तीसगढ़ के बस्तर के रहने वाले थे।

यह भी पढ़ेंः-सीएम साय ने बिजली सखियों को वितरित किए बिजली किट, महिलाओं का बढ़ाया हौसला

इनामी थे नक्सली, दर्जा हैं कई मुकदमे

इन सभी के खिलाफ 2-2 लाख रुपए का इनाम घोषित है। बसंत के खिलाफ 10 मामले दर्ज हैं। सुखमती कंपनी नंबर 10 के डीवीसीएम रैंक के नक्सली रूपेश मंडावी की अंगरक्षक थी। मारे गए 5 नक्सलियों में से एकमात्र डीवीसीएम सदस्य सावजी उर्फ ​​अंकालू दसरू तुलावी गुरेकसा गढ़चिरौली महाराष्ट्र का रहने वाला था। उसके खिलाफ भी 16 लाख रुपए का इनाम घोषित था। सावजी के खिलाफ हत्या के 54 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र पुलिस में आगजनी, नक्सलवाद, डकैती समेत कुल 226 अपराध दर्ज हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें