छत्तीसगढ़ Featured

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का तांडव, 10 वाहनों में लगाई आग

रायपुरः छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों (Naxal attack) ने बीती रात जमकर तांडव मचाया है।नक्सलियों ने सोमवार देर रात नैमेड थाना क्षेत्र मिनगाचल नदी में रेत खनन में लगे 10 वाहनों में आग लगा दी है । पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला ने मामले की पुष्टि की है। नारायणपुर में भी ओरछा थाने क्षेत्र में नक्सलियों ने ओरछा मार्ग पर रायनार के पास सड़क खोद दी। सड़क से डामर उखाड़कर नक्सलियों ने सड़क पर ही मेड़ बना दिया। नक्सलियों ने बस्तर फाइटर भर्ती का विरोध किया है।

ये भी पढ़ें..खरगोन-जहांगीरपुरी के बाद अब महाराष्ट्र में भिड़े दो समुदाय, धारा 144 लागू

नेमेड़ थाना प्रभारी संजीव बैरागी ने बताया कि सोमवार रात करीब 10 से 11 बजे के बीच थाने से लगभग साढ़े तीन किमी की दूरी पर एक निजी रेत खदान में रेत निकालने का कार्य चल रहा था, उसी समय नक्सलियों (Naxal attack) ने 7 डंफर और 2 जेसीबी और एक पोकलेन वाहन में आग लगाकर भाग गए। सभी वाहन जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे 63 के किनारे मिंगाचल के रेत खदान में लगे हुए थे।

कुछ देर बाद इस वारदात की जानकारी बीजापुर जिले के फायर ब्रिगेड की टीम को मिली। मौके पर दो फायर ब्रिगेड पहुंची। जिन्होंने रात में ही आग पर काबू पा लिया था। बता दें कि 24 घंटे के भीतर नक्सलियों (Naxal attack) ने तीसरी बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। इससे पहले रविवार की रात को कुटरू थाना इलाके में पुलिस कैंप में उन्होंने हमला किया था जिसमें 4 जवान घायल हुए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)