Sunday, October 6, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeछत्तीसगढ़‘युवाओं के नग्न प्रदर्शन से छत्तीसगढ़ शर्मसार’, BJP ने की सरकार बर्खास्त...

‘युवाओं के नग्न प्रदर्शन से छत्तीसगढ़ शर्मसार’, BJP ने की सरकार बर्खास्त करने की मांग

bjp-leaders-meet-governor

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी विधायक दल ने मंगलवार को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को ज्ञापन सौंपकर राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ नग्न प्रदर्शन (nude protest) की घटना का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को तत्काल बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। बीजेपी विधायक दल ने कहा है कि मंगलवार को विधानसभा मार्ग पर पूरी तरह से नग्न प्रदर्शन की इस घटना ने छत्तीसगढ़ को शर्मसार किया है।

भाजपा विधायक दल शाम साढ़े पांच बजे अंबेडकर चौक पर एकत्र हुए और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के लिए राजभवन तक पैदल मार्च किया। भाजपा विधायक दल ने राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि कांग्रेस सरकार की निष्क्रियता के कारण युवाओं में उपजा आक्रोश नग्न प्रदर्शन (nude protest) तक पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ की इस शर्मनाक घटना में राज्य के युवाओं ने विधानसभा के रास्ते में पूरी तरह नग्न होकर प्रदर्शन किया। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि भारत के इतिहास में अपनी तरह की एकमात्र घटना है। इस घटना से छत्तीसगढ़ की जनता शर्मसार है।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ को मिला भूमि सम्मान, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

भाजपा विधायक दल ने अपने ज्ञापन में कहा है कि कांग्रेस सरकार की निष्क्रियता और उसकी विभाजनकारी स्वार्थी राजनीति के कारण यह दुखद स्थिति उत्पन्न हुई है। खबरों के मुताबिक इन युवाओं ने पहले ही सरकार और प्रशासन को अपने विरोध की जानकारी दे दी थी, फिर भी सरकार ने कोई सहानुभूति दिखाने की जरूरत नहीं समझी. ये युवा फर्जी जाति प्रमाण पत्र के जरिए अपने अधिकार छीने जाने का विरोध कर रहे थे। लेकिन, उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया। भाजपा विधायक दल ने राज्यपाल हरिचंदन से अनुरोध किया है कि इस असंवेदनशील सरकार को तत्काल बर्खास्त कर छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। नग्न प्रदर्शन (nude protest) के लिए गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारी युवाओं को तत्काल नि:शर्त रिहाई की मांग भी भाजपा विधायक दल ने की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें