chhattisgarh monsoon session 2023: मानसून सत्र आज से, 3 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट लाएगी सरकार

0
11

Chhattisgarh monsoon session 2023: रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज से पांचवीं विधानसभा (chhattisgarh monsoon session 2023) का आखिरी सत्र (मानसून सत्र) शुरू होने जा रहा है, जो 21 जुलाई तक चलेगा। दैनिक एजेंडा सदन की दिनभर की कार्यवाही को संदर्भित करता है। जानकारी के मुताबिक, निधन उल्लेख के बाद प्रश्नकाल होगा।

मानसून सत्र (chhattisgarh monsoon session 2023) के पहले दिन सदन में दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस बार मृतकों की सूची में पहला नाम विद्यारतन भसीन का है। दुर्ग जिले की वैशाली नगर सीट से विधायक रहे भसीन का 23 जून को निधन हो गया था। विधानसभा सूत्रों के मुताबिक, भसीन मौजूदा विधानसभा के सदस्य थे, जिसके चलते उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद परंपरा के अनुसार कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी जायेगी।

ये भी पढ़ें..अवैध काॅलोनियां बनीं परेशानी का सबब, जल निकासी न होने से पनप रहे मच्छर

मार्च में आयोजित बजट सत्र के बचे हुए कार्यों को सदन के पटल पर रखा जाएगा। मानसून सत्र (chhattisgarh monsoon session 2023) में महालेखाकार की रिपोर्ट पेश होने पर हंगामा होने की संभावना है. विधायक चंदन कश्यप और पुन्नूलाल मोहले मानसून स्तर पर ध्यान दिलाएंगे। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट भी लाया जाएगा। इस पूरे सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी की ओर से सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए एक प्रस्ताव लाया जाएगा, जबकि इसके अलावा बुधवार को सदन में 3 संशोधन विधेयक भी पेश किए जाएंगे। सत्र के दौरान सरकार जहां 3 हजार करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट लाएगी, वहीं आखिरी दिन उसे विपक्ष के अविश्वास का सामना करना पड़ेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)